चण्डीगढ़, 2 जून - हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेंद्र सिंह बबली ने आज टोहाना शहर के विभिन्न वार्डों में करोड़ रुपये की लागत से किए गए विकास कार्यों का उद्घाटन कर नागरिकों को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के निर्माण में उच्च गुणवत्ता की सामग्री प्रयोग करने का भी विशेष ध्यान रखा जाए। श्री देवेंद्र सिंह बबली आज टोहाना में विभिन्न वार्डों की लाखों रुपये की लागत से बनी अलग-अलग परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उन्होंने विकास कार्यों की गुणवत्ता की जांच कर मौके पर मौजूद अधिकारियों को विकास परियोजनाओं को गुणवत्तापूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सबका साथ-सबका विकास नीति के तहत हर क्षेत्र में समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment