Breaking

Saturday, June 17, 2023

*सड़क निर्माण के लिए आप का विरोध- प्रदर्शन*

*सड़क निर्माण के लिए आप का विरोध- प्रदर्शन*
सड़क निर्माण के लिए आप का विरोध- प्रदर्शन|
बलंबा गांव से गुजरने वाले महम कलानौर मार्ग के हालात खराब है। पिछले 2-3 साल से सड़क मार्ग टूटा हुआ है। शुक्रवार को आप नेता विकास नेहरा समर्थकों सहित गांव में पहुंचे और सड़क बनवाने के लिए धरने पर बैठ गए। किसी भी तरह से वाहनों का चलना दूभर हो रहा है। बलंबा गांव के तकरीबन 1 किमी क्षेत्र तक रोड जर्जर है। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक,सांसद ग्रामीणों को रोड बनवाने सहित विकास करवाने का आश्वासन तो दे रहे है लेकिन हकीकत इससे कोसों दूर है।

उच्च अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी रोड की मरम्मत नहीं हुई। उन्होंने अपने समर्थकों को लेकर तकरीबन 4 घंटे तक गांव के बस स्टैंड पर धरना दिया। उन्होंने कहा यदि 2 महीने के अंदर रोड को नया बनाने या इसकी मरम्मत करने के लिए प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो वे लघु सचिवालय के आगे प्रदर्शन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

No comments:

Post a Comment