Breaking

Saturday, June 17, 2023

*शिविर के पांचवें दिन साधकों ने सीखा योगासन प्राणायाम*

*शिविर के पांचवें दिन साधकों ने सीखा योगासन प्राणायाम*
शिविर के पांचवें दिन साधकों ने सीखा योगासन प्राणायाम
ओल्ड आईटीआई ग्राउंड स्थित श्री स्वामी बालक पुरी मेमोरियल पार्क में योग शिविर का शुक्रवार 5वां दिन रहा। इसमें योगाचार्य योगेंद्र शास्त्री ने साधकों को आसन, प्राणायाम के अलावा ध्यान की बारीकियां समझाई और अभ्यास कराया। महामंडलेश्वर स्वामी कर्णपुरी महाराज के सानिध्य में आयोजित इस शिविर के मुख्य अतिथि समाजसेवी नवीन कुमार और एसडीएम राकेश कुमार ने भी योगाभ्यास किया। समाजसेवी नवीन कुमार जैन ने कहा कि स्वास्थ्य से बड़ा धन और कोई नहीं है।

एसडीएम राकेश कुमार आमजन से योग को प्रतिदिन अपने जीवन में अपना हुए अभ्यास का आह्वान किया। इस मौके पर लोक गायक रामकेश जीवनपुरिया, अजेश गुप्ता, वैश्य कॉलेज प्राचार्य संजय गुप्ता, सतीश भारद्वाज, संजय शर्मा आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment