Breaking

Tuesday, June 13, 2023

*चौटाला परिवार में जुबानी जंग:अभय बोले- रणजीत अपने पिता का नहीं हुआ; बिजली मंत्री ने ओपी चौटाला का घड़ियों वाला किस्सा सुनाया*

*चौटाला परिवार में जुबानी जंग:अभय बोले- रणजीत अपने पिता का नहीं हुआ; बिजली मंत्री ने ओपी चौटाला का घड़ियों वाला किस्सा सुनाया*
हरियाणा में चौटाला परिवार एक बार फिर से एक दूसरे के खिलाफ बयानों को लेकर सुर्खियों में आ गया है। अभय चौटाला ने परिवर्तन यात्रा के दौरान रानियां में आयोजित जनसभा में अपने चाचा रणजीत सिंह को घेरा है। बिजली मंत्री पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जो हमारे परिवार का नहीं हुआ वो तुम्हारा क्या होगा। जो चौधरी देवीलाल के साथ रिश्ता नहीं निभा सका, वो आपका साथ क्या निभाएगा।
इसके जवाब में बिजली मंत्री ने अपने भाई और अभय चौटाला के पिता ओपी चौटाला का घड़ी वाला किस्सा सुनाकर जवाब दिया।

पिता का साथ छोड़ गया था रणजीत चौटाला
इनेलो के अभय चौटाला की परिवर्तन यात्रा इन दिनों सिरसा जिले के रानियां हलके में घूम रही है। रानियां में अभय के चाचा बिजली मंत्री रणजीत सिंह इस हलके में विधायक है। अभय ने कहा कि चौधरी रणजीत सिंह अपने पिता चौधरी देवीलाल का साथ छोड़कर कुर्सी के लिए कांग्रेस में चला गया था। इसलिए वो स्वर्गीय देवीलाल के साथ रिश्ता नहीं निभा सकता। आपके साथ क्या निभाएंगा।
बिजली मंत्री बना थाने का मंत्री अभय चौटाला ने कहा कि चाचा रणजीत सिंह पर आरोप लगाया कि बिजली मंत्री का काम होता है कारखानों को बिजली देना। परंतु यह थाने का मंत्री हो गया। सारे दिन थाने की राजनीति करता है। आज इसलिए इस इलाके के लोग दुखी हो गए। नशे का कारोबार बिजली मंत्री करवा रहा है।

नशे का कारोबार करने वाले नकौड़ा गांव के एक पूर्व सरपंच को बच्चा- बच्चा जानता है। उसने आगे एजेंट छोड़ रखे हैं। जो सप्लाई करते हैं, मंत्री की गाड़ी में हर समय मिलेगा। मंत्री इस मामले में शामिल है।
इसका नुकसान आम आदमी को होता है। मैं इस बारे में सीएम को लिखूंगा कि डबवाली को पुलिस जिला बना दिया। अगर मंत्रिमंडल में शामिल नशा बेचने वाले मंत्री को पकड़ लें, नशा अपने आप खत्म हो जाएगा।

विदेशी घड़ियों के साथ पकड़े गए थे ओपी चौटाला
वहीं बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने इसका जवाब देते हुए कहा कि 1977 में ओपी चौटाला हांगकांग से आते हुए एयरपोर्ट पर विदेशी घड़ियों के साथ पकड़े गए थे। तब उनके पिता चौधरी देवीलाल ने प्रेस कांफ्रेस करके कहा था कि ओपी चौटाला उनका बेटा नहीं है। मैं इन बातों में जाना नहीं चाहता। रणजीत सिंह कमजोर नहीं है। बल्कि अभय चौटाला जगह- जगह कमजोर है।

No comments:

Post a Comment