Breaking

Sunday, July 16, 2023

जींद में महिला के खाते 15 हजार निकाले:बूथ पर खड़े युवक ने ATM कार्ड बदला; मदद के बहाने से लिया

जींद में महिला के खाते 15 हजार निकाले:बूथ पर खड़े युवक ने ATM कार्ड बदला; मदद के बहाने से लिया
जींद जिले के जुलाना क्षेत्र में ATM से पैसे निकाल रही महिला का एक युवक ने कार्ड बदल लिया और उसके साथ धोखाधड़ी कर उसके खाते से 15 हजार रुपए निकाल लिए। जुलाना थाना पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव हथवाला निवासी पूनम ने पुलिस को दी शिकातय में बताया कि उसका बैंक खाता रोहतक के उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक में है। वह जुलाना में अपने पति के साथ पैसे निकलवाने के लिए गई थी। ATM से उसने 10 हजार रुपए निकाल लिए, इसके बाद और पैसे निकालने की कोशिश की, लेकिन नहीं निकल पाए। उस समय पास ही एक युवक भी खड़ा था और उसने भी ATM कार्ड लेकर पैसे निकालने का प्रयास किया, लेकिन पैसे नहीं निकल पाए।
फोन पर आया 15 हजार कटने का मैसेज
इसके बाद वह वहां से चले गए और बस अड्डे पर ही पहुंचे थे कि उनके बैंक खाते से 15 हजार रुपए निकाले जाने का मैसेज आया। उन्होंने तुरंत कस्टमर केयर से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि आपके पैसे वापस आ जाएंगे। उनके पैसे वापस नहीं आए। पूनम ने आरोप लगाया कि एटीएम में जो दूसरा युवक खड़ा था, उसने ही धोखाधड़ी कर पैसे निकाले हैं।

No comments:

Post a Comment