Breaking

Thursday, July 13, 2023

*अब सौर पैनल से बनेगी बिजली*

*अब सौर पैनल से बनेगी बिजली*
अब सौर पैनल से बनेगी बिजली|
सिरसा बिजली बचाओ मुहिम के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फूलकां अब सौर ऊर्जा से बिजली तैयार कर अपनी जरूरत पूरी करेगा। शिक्षा विभाग की योजना के तहत स्कूल में 10 किलोवाट का सौर पैनल स्थापित किया गया है, जिसका शुभारंभ स्कूल की आठवीं की छात्रा दुर्गा ने विधिवत रूप किया। प्रिंसीपल डीएन. कौशिक ने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फूलकां में 6वीं से लेकर 12 वीं कक्षा तक 260 बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

स्कूल का प्रयास था कि बिजली बचाओ मुहिम में उनकी भागीदारी रहे, इसके लिए शिक्षा विभाग से सौर पैनल की योजना के संबंध में समय-समय पर निवेदन किया गया, जो आखिरकार मंजूर हो गया। स्कूल में 10 किलोवॉट का सौर पैनल लगाया गया है, जिससे पूरे स्कूल की लाइट की आपूर्ति सुनिश्चित हो गई। सरपंच कैलाश राठी ने इस दौरान स्कूल में कम्प्यूटर लैब में 5 कम्प्यूटर तत्काल प्रभाव से उपलब्ध करवाए, इस अवसर पर प्रिंसीपल देवकी नंदन कौशिक, सरपंच कैलाश राठी, पीजीटी साइंस वंदना खटकड़, टीजीटी हरप्रीत कौर, पंजाबी अध्यापिका आदि मौजूद रहे। सौर पैनल योजना का शुभारंभ करते हुए छात्रा दुर्गा, प्रिंसिपल डी.एन.।

No comments:

Post a Comment