जस्टिस संधावालिया भर्ती कमेटी के चेयरमैन, इसलिए एचसीएस ज्यूडीशियल भर्ती सुनवाई से हटे|
ज्यूडीशियल भर्ती को चुनौती संबंधी याचिका
वर्ष 2021-2022 की हरियाणा सिविल सर्विसेस (एचसीएस) ज्यूडीशियल भर्ती को चुनौती संबंधी याचिका पर सुनवाई से पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस जीएस संधावालिया हट गए हैं। अधीनस्थ अदालतों में भर्ती कमेटी के चेयरमैन होने के चलते उन्होंने इन मामलों में न्यायिक स्तर पर सुनवाई से इंकार कर दिया।
इसके बाद मामला वापस चीफ जस्टिस को भेजा गया है जो नए बेंच को इन मामलों की सुनवाई भेजेंगे। मामले में लिखित परीक्षा में 50% से ज्यादा अंक लेकर इंटरव्यू के लिए क्वालिफाइ करने वाले उम्मीदवारों ने आरोप लगाया है कि मौखिक परीक्षा (इंटरव्यू) में कम अंक देकर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। 13 जनवरी 2021 को हरियाणा सरकार ने सिविल जज (जूनियर जिवीजन) के 256 पदों के लिए आवेदन मांगे। 13 नवंबर 2021 को 45,638 उम्मीदवारों ने प्राथमिक परीक्षा दी। कुल 3246 उम्मीदवार इसमें सफल रहे थे।
256 पदों पर 118 चुने गए... याचिका में कहा गया कि 5 सिंतबर 2022 से 23 सितंबर 2022 तक चले 455 उम्मीदवारों के इंटरव्यू के लिए सलेक्शन कमेटी में कभी 11 सदस्य थे तो कभी 9 या 6 थे। नियमों के मुताबिक कमेटी में फेरबदल नहीं किया जा सकता।
No comments:
Post a Comment