Breaking

Wednesday, July 19, 2023

गुरुकुल विद्यापीठ में गुरु वंदना उत्सव का आयोजन

गुरुकुल विद्यापीठ में गुरु वंदना उत्सव का आयोजन
जींद : भारतीय शिक्षण मंडल के तत्त्वाधान में मंगलवार को गुरुकुल विद्यापीठ गोहाना रोड जींद के प्रांगण में गुरु वंदना उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. लवलीन समोहन ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के योगाचार्य विरेप्द्र ने योग के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को गुरु का सम्मान करने के लिए प्रेरित किया। गुरु वंदना उत्सव कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजेश स्वरुप महाराज जी ने सनातन संस्कृति के विकास में संस्कृत भाषा के योगदान पर प्रकाश डाला तथा डॉ. लवलीन मोहन जी को गुरुकुल में पधारने पर सम्मानित करते हुए उनका धन्यवाद किया। इस अवसर पर डॉ. लवलीन मोहन जी ने विद्यार्थियों को गुरुकुल पद्धति के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा नीति से अवगत कराते हुए अपनी रूचि के अनुसार कार्यक्षेत्र चुनने के लिए प्रेरित किया। उन्होने शिष्यों द्वारा गुरुओ के सम्मान की प्राचीन भारतीय परम्परा को पुनः जागृत करने पर अधिक बल दिया। इस कार्यक्रम में रामचंद्र शास्त्री, प्रबन्धक राकेश वत्स, गुरुकुल प्राचार्या श्रीमती सीमा वत्स, नरेंद्र शर्मा एवं गुरुकुल विद्यापीठ के सभी अध्यापकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में गुरुकुल के आचार्यो को सम्मानित किया गया।

No comments:

Post a Comment