Breaking

Wednesday, July 19, 2023

वैवाहिक परिचय सम्मेलन के बारे में जानकारी लेने

वैवाहिक परिचय सम्मेलन के बारे में जानकारी लेने
दिल्ली से बुद्ध विहार विकास समिति की टीम पहुंची जीन्द
जीन्द : ( संजय कुमार) वैवाहिक परिचय सम्मेलन के बारे में जानकारी लेने के लिए दिल्ली से बुद्ध विहार विकास समिति की टीम जीन्द पहुंची। टीम ने अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी डा. राजकुमार गोयल व उनके पदाधिकारियों से पूरी जानकारी ली। इस अवसर पर बुद्ध विहार विकास समिति के प्रधान विकास गोयल, महासचिव नरेश गर्ग, कोषाध्यक्ष संदीप गर्ग, सोनू गर्ग, रामधन जैन, सावर गर्ग, पवन बंसल, सोनू जैन, सुभाष गर्ग इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर दिल्ली से आई टीम को राजकुमार गोयल द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।इस अवसर पर समिति ने राजकुमार गोयल व उनके पदाधिकारियों से कहा कि वे दिल्ली के बुद्ध विहार में वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन करवाना चाहते हैं इसके लिए उनका मार्गदर्शन करें। इस अवसर पर गोयल ने कहा कि उन्हे बड़ी खुशी है कि दिल्ली से बुद्ध विहार विकास समिति वैवाहिक परिचय सम्मेलन के बारे में जानकारी जुटाने आई है। गोयल ने टीम को कहा कि वे निसंकोच होकर वैवाहिक परिचय सम्मेलन आयोजित करे उन्हे किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नही आने दी जाएगी।गोयल ने कहा कि आज परिचय सम्मेलन समय की जरूरत बन गया है। आज समाज में विवाह योग्य प्रत्याशियों को उचित रिश्ते नही मिल पा रहे। परिचय सम्मेलन एक ऐसा मंच है जहां विवाह योग्य प्रत्याशियों को उचित रिश्ता ढुढ़ने के लिए दर्जनों आप्शन मिल जाते हैं। पहले विवाह योग्य प्रत्याशी परिचय सम्मेलनों में पंजीकरण करवाने से पीछे हटते थे लेकिन अब खुले तौर पर प्रत्याशी आगे आते है। गोयल ने दिल्ली से आई बुद्ध विहार विकास समिति के पदाधिकारियों को परिचय सम्मेलन के आयोजन से संबंधित हर जानकारी जुटाई। गोयल ने समिति को भरोसा दिलाया कि जब भी वे परिचय सम्मेलन का आयोजन करेंगे तो जीन्द से पूरी संस्था परिचय सम्मेलन की तैयारियों के लिए दिल्ली भी पहुंचेगी।उन्हें रिश्तों से संबंधित परिचय पुस्तिका के बारे में भी पूरी जानकारी दी गई। राजकुमार गोयल का कहना है कि वे समय समय पर विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं को यह अपील करते रहते हैं कि हर समाज को वैवाहिक परिचय सम्मेलनों का आयोजन करना चाहिए। गोयल ने कहा कि इसी कड़ी में दिल्ली से यह टीम जानकारी लेने पहुंची।

No comments:

Post a Comment