अत्रि चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा संचालित बालिका संस्कृत विद्यापीठ में कारगिल विजय दिवस मनाया गया
ढाटरथ में अत्रि चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा संचालित बालिका संस्कृत विद्यापीठ में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक शरद कुमार अत्री, प्रिंसिपल सुमन शर्मा, अध्यापक गण व बच्चों ने शहीदों को पुष्पांजलि द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की। तिरंगे को सलामी के साथ साथ राष्ट्रगान द्वारा शहीदों की वीर गाथा का गान किया गया। प्रिंसिपल सुमन शर्मा ने बताया कि 26 जुलाई 1999 को कारगिल में जो घटित हुआ। पाकिस्तानी सेना द्वारा कारगिल की पहाड़ियों पर अचानक से कब्जा करने पर भारतीय सैनिकों ने जिस शेर जैसी फुर्ती के साथ उन को नेस्तनाबूद किया उनके हौसलों को परास्त करने के साथ-साथ कारगिल पर विजय प्राप्त करके हिंदुस्तान की तिरंगे की शान को बढ़ाया और विजय के बिगुल के साथ झंडा लहराया। इस अनमोल दिवस के बारे में हमें अपने बच्चों को जरूर बताना चाहिए। ताकि अभी से उनके दिल में देशभक्ति का जज्बा पैदा हो। निदेशक शरद कुमार अत्री ने बताया कि देशभक्ति की भावना आजकल के बच्चों के दिल में तभी पैदा हो सकती है। जब हम उन्हें कारगिल विजय दिवस जैसी प्रेरणादायक घटनाओं से अवगत कराते रहेंगे। अत्रि चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर गांव में विभिन्न स्थानों पर करवाए जाते हैं। इस अवसर पर शरद कुमार अत्रि व सुमन शर्मा ने सभी देशवासियों को कारगिल विजय की शुभकामनाएं दी व शहीदों को नमन किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं व अध्यापकों द्वारा तिरंगे को सलामी दी गई।
No comments:
Post a Comment