महेंद्रगढ़ | गांव खैरोली में गादली धाम के जोहड़ पर पौधारोपण अभियान शुरू हुआ। सरपंच सतबीर सिंह ने जोहड़ पर पौधा लगाकर अभियान की शुरुआत की। इस दौरान सरंपच ने कहा िक हमारे जीवन में पर्यावरण का बड़ा महत्व है। हमें प्रकृति से प्रेम और पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने में हर संभव मदद करनी चाहिए। इस मौके पर दयापुरी महाराज, राजेंद्र पंच, दयापुरी महाराज, मास्टर ग्यारसीलाल, लक्ष्मीनारायण, जागेदार, सिंहराम, सूबेदार सतपाल, ओमपाल, रतनलाल, जगदीश, राजेश आदि उपस्थित रहे।
*खैरोली में ग्रामीणों ने शुरू किया पौधारोपण अभियान*
No comments:
Post a Comment