Breaking

Monday, July 31, 2023

शहीद उधम सिंह सदियों तक हमारे लिए ,युवाओं के लिए आदर्श बने रहेंगे : सुमन शर्मा

शहीद उधम सिंह सदियों तक हमारे लिए ,युवाओं के लिए आदर्श बने रहेंगे : सुमन शर्मा
जींद : गांव ढाटरथ में अत्री चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा संचालित बालिका विद्यापीठ ,जीनियस प्ले स्कूल ,में शहीद उधम सिंह की पुण्यतिथि पर विद्यालय के अध्यापकों छात्रों व समाजसेवियों द्वारा पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की विद्यालय के संस्थापक शरद कुमार अत्री ने बताया कि आज के दिन 31 जुलाई 1940 को शहीद उधम सिंह को अंग्रेजी हुकूमत के द्वारा फांसी दे दी गई। इतिहास के पन्नों में मिलता है कि जिस दिन जलियांवाला बाग हत्याकांड हुआ था उस दिन शहीद उधम सिंह भी वही थे। जनरल डायर द्वारा किए गए नरसंहार को उन्होंने अपनी आंखों से देखा था। और उसी दिन से उन्होंने अपने  दिल में ठान लिया था कि मैं अपने देशवासियों की हत्या का बदला लूंगा। ऐसा समय भी आया जब लोग अंग्रेजी हुकूमत को उखाड़ फेंकने के लिए व्याकुल होने लगे। ऐसे में उधम सिंह के हृदय में स्वराज्य की भावना मजबूत होने लगी और उन्होंने बदला लेने के अवसर को ढूंढते ढूंढते जलियांवाला बाग के दोषी को मौत के घाट उतार दिया। शहीद उधम सिंह की जयंती हर विद्यालय में मनाई जानी चाहिए। इसके साथ ही प्रिंसिपल सुमन शर्मा ने बताया कि 13 अप्रैल 1919 को पंजाब अमृतसर में स्थित जलियांवाला बाग में एक सामूहिक सभा की स्थापना की गई थी जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। उधम सिंह जी उन में से एक थे। उधम सिंह जी ने हजारों लोगों का कत्लेआम जो अपने नजरों से देखा उसकी टीस उनके दिल में हमेशा बनी रही जिससे खफा होकर हिंदुस्तान के सपूत उधम सिंह ने बदला लेने की सोची और  31 जुलाई 1940 को एक सम्मेलन में शामिल होने पर रिवाल्वर छुपाकर उन्होंने मौका देखते ही जनरल डायर को गोलियों से भून डाला। प्रिंसिपल सुमन शर्मा ने बताया जब कोई व्यक्ति लोगों की मानसिकता को बदल कर रख देता है तो लोग उसे महापुरुष का दर्जा देने लगते हैं। शहीद उधम सिंह जी भी ऐसे ही उदाहरण हैं और जो सदियों तक हमारे लिए युवाओं के लिए आदर्श बने रहेंगे। इस अवसर पर गांव के गणमान्य व्यक्तियों के साथ विद्यालय के अध्यापिकाओं ने और बच्चों ने ,भारत माता और शहीद उधम सिंह अमर रहे जैसे जोरदार नारों से शहीद को श्रद्धांजलि भेंट की। इस अवसर पर गांव के प्रमुख समाजसेवी रामफल शर्मा ,पूर्व सरपंच रामप्रसाद राणा , रामप्रसाद बाजवान ,जय भगवान यादव और अध्यापिकाओ व विद्यालय की छात्राओं द्वारा भाग लिया गया।

No comments:

Post a Comment