Breaking

Monday, July 31, 2023

ब्यूरो के उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कहा- जो हमे माँ ने खाने को नहीं दिया वो अखाद्य है

नशे के विरुद्ध एक दिवसीय 18 वां जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

ब्यूरो के उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कहा- जो हमे माँ ने खाने को नहीं दिया वो अखाद्य है
जींद : हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के पुलिस महानिरीक्षक श्री अमिताभ सिंह ढिल्लों, भा.पु.से. साहब के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन और पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन साहब के नेतृत्व में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अलेवा में एक दिवसीय 18 वां नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने छात्राओं के साथ संवाद करते हुए उन्हें नशे के विरुद्ध जागरूक किया। उन्होंने विभिन्न स्थानों पर नशे के कारण हो रही घटनाओं का वर्णन करते हुए बताया कि नशे के कारण किस प्रकार परिवार उजड़ रहे हैं। नशा के दो रूप होने का वर्णन करते हुए बताया कि नशा दोनों ही अवस्थाओं में मनुष्य के लिए घातक है। संवाद और बातचीत के माध्यम से अनेक समस्याओं पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यदि नशा अच्छा होता तो सबसे पहले माँ हमे खाने को देती। जो वस्तु माता पिता ने हमे सेवन और उपभोग के लिए नहीं दी वो हमारे लिए अखाद्य है। ड्रग्स के बारे में बताते हुए कहा कि अधिकतर ड्रग्स देश में विदेशों से आ रही है और भारत सरकार हर प्रकार से नशा मुक्त भारत करने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार नशा मुक्त हरियाणा को लेकर ठोस कार्य कर रही है। फलस्वरूप हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो का गठन किया गया है। पिछले वर्ष हरियाणा सरकार द्वारा अनेक ऐसे नशा तस्करों की संपत्ति पर पीला पंजा चलाया है जो नशे तस्करी में लिप्त थे।  उनकी सम्पति को जब्त करने के उपरांत अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा गया है। उन्होंने कहा कि 9050891508 पुरे हरियाणा के लिए हेल्पलाइन नंबर है जिस पर कोई भी व्यक्ति गुप्त सूचनाएं दे सकता है और नशा छोड़ने वाले भी इस पर सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने अब तक 520 से अधिक लोगों का निःशुल्क नशा मुक्ति केंद्र में उपचार कराया है। अंत में उन्होंने छात्राओं से शपथ ग्रहण करवाई। इस अवसर पर छात्राओं और शिक्षकों ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment