Breaking

Saturday, July 15, 2023

मुख्यमंत्री ने की एचपीपीसी और एचपीडब्ल्यूपीसी की बैठक की अध्यक्षता

मुख्यमंत्री ने की एचपीपीसी और एचपीडब्ल्यूपीसी की बैठक की अध्यक्षता
चंडीगढ - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति (एचपीपीसी) और हाई पावर वर्क्स परचेज कमेटी (एचपीडब्ल्यूपीसी) की बैठक में लगभग 620.88 करोड़ रुपये की खरीद व कॉन्ट्रेक्ट को मंजूरी दी गई। बैठक में विभिन्न बोलीदाताओं से नेगोसिएशन के बाद दरें तय करके लगभग 15.47 करोड़ रुपये की बचत की गई है।

बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जे.पी. दलाल, ऊर्जा मंत्री श्री रणजीत सिंह, परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन राज्य मंत्री श्री अनूप धानक भी उपस्थित थे।

हाई पावर परचेज कमेटी में सिंचाई, हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (एचवीपीएनएल) और उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) के 10 एजेंडे और हाई पावर वर्क्स परचेज कमेटी में लोक निर्माण (भवन और सड़कें) और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के 4 एजेंडे रखे गए और सभी एजेंडों को मंजूरी प्रदान की गई।

बैठक में मंजूर किए गए कॉन्ट्रेक्ट व खरीद प्रक्रियाओं में जिला सिरसा में सिरसा-लुदेसर-भादर रोड का सुदृढ़ीकरण कार्य, जिला गुरुग्राम में पंचगांव से जमालपुर होते हुए फर्रुखनगर तक दो लेन सड़क का निर्माण, अंबाला शहर में 100 बिस्तरों वाले तपेदिक और कार्डियोपल्मोनरी रोग राज्य संस्थान का निर्माण, हांसी टाउन, जिला हिसार में वाटर वर्क्स का नवीनीकरण और उन्नयन, पुराने वाटरवर्कस की मरम्मत और 8 एमएलडी जल उपचार संयंत्र का निर्माण, 20 केवीए व 10 केवीए डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर की खरीद, रोहतक क्षेत्र में आईएमटी खरखौदा से जुड़ी 220 केवी ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण, आईएमटी खरखौदा (पॉकेट-ए) में 220 केवी सबस्टेशन व आईएमटी खरखौदा (पॉकेट-बी) सोनीपत में 220 केवी सब स्टेशन का निर्माण, तथा चिक्कनवास में 220 केवी सब स्टेशन का निर्माण कार्य शामिल है।

बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री एके सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर, बिजली निगमों के चेयरमैन श्री पीके दास, मुख्यमंत्री के उप प्रधान सचिव श्री के मकरंद पांडुरंग, आपूर्ति एवं निपटान विभाग के महानिदेशक श्री मोहम्मद शाइन, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री साकेत कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment