फतेहाबाद में विभाजन विभीषिका दिवस की तैयारियां:1947 में हिंसा में मारे गए लोगों की याद मे 14 अगस्त को कार्यक्रम, CM होंगे चीफ गेस्ट
1947 में देश के विभाजन के समय भड़की हिंसा में मारे गए लाखों लोगों की याद में हरियाणा में इस बार राज्यस्तरीय विभाजन विभीषिका दिवस मनाया जाएगा। 14 अगस्त को फतेहाबाद में कार्यक्रम होगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल इसमें शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री 2 दिन फतेहाबाद में ही रहेंगे और अगले दिन स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण भी फतेहाबाद में ही करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियां युद्धस्तर पर जारी हैं।
फतेहाबाद में ग्रिल्स को तिरंगा कलर में पेंट किया गया है।
मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर कॉलेज में लैंड करेगा
विभाजन विभीषिका दिवस के लिए फतेहाबाद की अनाज मंडी में शेड के नीचे तिरंगा पंडाल तैयार किया जा रहा है। ईंटों से चिनाई करके पक्का मंच बनाया जा रहा है। 50 फीट लंबा 35 फीट चौड़ा मंच बन रहा है। MM कॉलेज में हेलिपैड बनाया गया है। मुख्यमंत्री के रूट पर पड़ने वाले इलाकों में लीपापोती जारी है। इंटरलॉकिंग टाइलें दुरुस्त की जा रही हैं। टूटे डिवाइडरों को ठीक करके उन पर, ग्रिल्स पर तिरंगा पेंट किया जा रहा है
कार्यक्रम के लिए तैयार किया जा रहा तिरंगा पंडाल।
सुभाष सुधा ने फतेहाबाद में डेरा डाला
14 अगस्त को होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर थानेसर के विधायक एवं पंचनद स्मारक ट्रस्ट के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष सुधा फतेहाबाद में ही डेरा डाले हुए हैं और तैयारियों पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने शहर के पार्षदों से मुलाकात की और उन्हें अपने-अपने वार्डों में लोगों को कार्यक्रम में आने का न्योता देने की ड्यूटियां लगाईं। वहीं इसके बाद उन्होंने उपायुक्त मनदीप कौर और अधिकारियों के साथ बैठक करके रूपरेखा तैयार की।
कार्यक्रम स्थल पर बनाया जा रहा मंच।
राज्यभर से लोगों को कार्यक्रम में बुलाया गया
विधायक सुभाष सुधा ने बताया कि विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस समारोह में राज्यभर से लोग आएंगे। वाहनों की पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जाए। उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि समारोह स्थल पर महिलाओं और पुरुषों के बैठने के लिए अलग-अलग सेक्टर बनाए जा रहे हैं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, SDM राजेश कुमार, CTM सुरेश कुमार सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment