Breaking

Friday, August 18, 2023

सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) परीक्षा मार्च-2024 के लिए 21 अगस्त से आवेदन लाईव

सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) परीक्षा मार्च-2024 के लिए 21 अगस्त से आवेदन लाईव
चंडीगढ़, 18 अगस्त - हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से सम्बन्धित "हरियाणा मुक्त विद्यालय" की सैकेण्डरी तथा सीनियर सैकेण्डरी पूर्ण विषय (फ्रैश कैटेगरी) परीक्षा मार्च-2024 के लिए आवेदन फार्म भरने की तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक पर 21 अगस्त, 2023 से ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं।
यह जानकारी देते हुए बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि जो परीक्षार्थी सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) पूर्ण विषय (फ्रेश कैटेगरी) परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, ऐसे परीक्षार्थी सैकण्डरी परीक्षा के लिए 1150 रुपये तथा सीनियर सैकण्डरी परीक्षा के लिए 1200 रुपये निर्धारित शुल्क के साथ  21 अगस्त से 30 सितम्बर, 2023 तक बिना विलम्ब शुल्क सहित ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद परीक्षार्थी विलम्ब शुल्क 100 रुपये सहित 01 से 20 अक्टूबर, 300 रुपये  के साथ 21 से 10 नवम्बर तथा 1000 रुपये के साथ 11 से 30 नवम्बर, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने आगे बताया कि सैकेण्डरी तथा सीनियर सैकेण्डरी पूर्ण विषय (फ्रेश कैटेगरी) की प्रायोगिक परीक्षा के लिए 100 रुपये शुल्क प्रति प्रायोगिक विषय परीक्षा के देय होंगे। इसके अतिरिक्त सीनियर सैकण्डरी अतिरिक्त विषय की परीक्षा हेतु 200 रुपये शुल्क अलग से देय होंगे।
बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी का हवाला देकर समय पर आवेदन न करने की अवस्था में किसी परीक्षार्थी को समय की छूट नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी ऑनलाइन आवेदन करते समय केवल अपना, माता-पिता या भाई-बहन का ही मोबाइल नम्बर दर्ज करें, किसी कोचिंग सेंटर या साइबर कैफे वाले का मोबाईल नम्बर दर्ज न करवाएं, ताकि बोर्ड द्वारा छात्र हित के दृष्टिगत समय-समय पर बोर्ड द्वारा जो-जो जानकारियां/हिदायतें दी जाती है वे सीधे परीक्षार्थी तक पहुंच सके।
उन्होंने आगे बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने से सम्बन्धित आवश्यक दिशा-निर्देश/पूर्ण जानकारी बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है। परीक्षार्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व दिशा-निर्देशों अनुसार समय रहते ऑनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित कर लें।

No comments:

Post a Comment