Breaking

Thursday, August 10, 2023

जीन्द विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल के प्रयास लाए रंग

जीन्द विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल के प्रयास लाए रंग
जीन्द : जीन्द विकास संगठन के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी डा. राजकुमार गोयल के प्रयास रंग लाए हैं जिसके चलते रानी तालाब पर टूटी ग्रीलें बदलने का काम शुरू हो गया है। राजकुमार गोयल इन 50 से ज्यादा ग्रीलों को ठीक करवाने को लेकर पिछले 6 महीने से लगातार संघर्षरत थे। परिक्रमा मार्ग की ये ग्रीलें इतनी टूटी हुई थी कि कभी भी कोई बच्चा सीधा रानी तालाब में गिर सकता था।राजकुमार गोयल ने बताया कि स्वर्ण मंदिर की तर्ज पर बने ऐतिहासिक रानी तालाब मंदिर के चारों तरफ जो परिक्रमा मार्ग बना हुआ है उसमें दोनों तरफ बनी दिवारों में लगी कंक्रीट की ग्रीलें कई जगह से टूटी हुई थी। ग्रिलें इतनी टूटी हुई थी कि कोई भी छोटा बच्चा सीधा रानी तालाब में गिर सकता था। ये ग्रिलें नीचे की तरफ से टूटी हुई थी जिसके चलते श्रद्धालुओं के लिए परिक्रमा मार्ग पर चलना किसी बड़े खतरे से कम नहीं था। इस मुददे को जीन्द विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने प्रमुखता से उठाया। कई बार प्रशासन के अधिकारियों के समक्ष यह मांग रखी गई। जीन्द के एसडीएम से मिलकर उन्हें इस मुद्दे से अवगत करवाया गया। जीन्द के डीसी के समक्ष भी यह मांग रखी गई। इसके साथ साथ सीएम विंडो पर भी इस मुद्दे को उठाया गया।
मुख्यमंत्री को दी गई शिकायत में लिखा गया कि इन ग्रीलों को जल्द से जल्द ठीक करवाना बहुत जरूरी है क्योकि कभी भी कोई भी बडा हादसा हो सकता है। शिकायत में लिखा गया है कि परिक्रमा मार्ग की ग्रीलें इतनी टूटी हुई हैं जिससे छोटे बच्चों के तालाब में गिरने का पूरा पूरा खतरा है। सीएम विंडो के माध्यम से मुख्यमंत्री से इन ग्रीलों को जल्द से जल्द बदलवाने की मांग की गई। इन सब प्रयासों के बाद गत सप्ताह प्रशासन हरकत में आया। प्रशासन ने इन ग्रिलों को जल्द बदलवाने का आश्वासन दिया और अब 2 रोज से प्रशासन ने इन ग्रीलों को बदलवाने का काम शुरू कर दिया है। इस सप्ताह में यह काम पूरा हो जाएगा। गोयल का कहना है कि वे पिछले लम्बे समय से जीन्द के विकास की लडाई लड रहे है और आगे भी लडते रहेंगे।

No comments:

Post a Comment