Breaking

Tuesday, August 15, 2023

आस्ट्रेलिया से मिली इस स्कूल के विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई

आस्ट्रेलिया से मिली इस स्कूल के विद्यार्थियों को  स्वतंत्रता दिवस की बधाई 
जींद : जिले के गांव ढाटरथ में 14 अगस्त मंगलवार को तिरंगा फहराकर राष्ट्रगान के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। दो दिन पहले बालिका विद्यापीठ द्वारा महिला बाइक रैली का आयोजन किया गया था। जिसकी जींद जिले में काफी सराहना की जा रही है। प्रिंसिपल सुमन शर्मा ने बताया की स्वतंत्रता हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है, परंतु इतिहास गवाह है कि हमें आजादी कितने कठिनाइयों और संघर्षों के बावजूद मिली। जिन शहीदों की वजह से आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं उन्हें स्वतंत्रता दिवस पर याद करना उन्हें नमन करना हमारा परम कर्तव्य है। निदेशक शरद  कुमार अत्री ने ऑस्ट्रेलिया से बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भेजी व बच्चों को देश के प्रति अपने जिम्मेदारियां के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर विद्यालय में अध्यापिकाएं बच्चों प्रिंसिपल व अन्य गणमान्य  व्यक्तियों ने तिरंगे को सलामी दी व एक नए अंदाज में स्वतंत्रता दिवस मनाया।

No comments:

Post a Comment