Breaking

Tuesday, August 15, 2023

जींद में पंचायत मंत्री बबली ने फहराया तिरंगा:परेड की सलामी ली; बच्चों ने दी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति

जींद में पंचायत मंत्री बबली ने फहराया तिरंगा:परेड की सलामी ली; बच्चों ने दी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति
जींद में पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।

हरियाणा के जींद जिले में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। पंचायत एवं विकास मंत्री देवेंद्र बबली ने जींद के एकलव्य स्टेडियम में तिरंगा झंडा फहराया और उसके बाद परेड की सलामी ली। इस दौरान डीसी डॉक्टर मनोज कुमार, एसपी सुमित कुमार, एसडीएम समेत दूसरे प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही।

स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए पुलिस ने जिलाभर में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हुए है। सोमवार शाम को खुफिया एजेंसियों द्वारा होटलों, सराय, धर्मशलाओं की जांच की गई हर संदिग्ध से पूछताछ की।



जींद में परेड की सलामी लेते हुए पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली।

कहां किसने फहराया तिरंगा

जींद में विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली

सफीदों में जुलाना के विधायक अमरजीत ढांडा ने

नरवाना में जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने

जुलाना में पानीपत ग्रामीण के विधायक महिपाल ढांडा ने

उचाना में रतिया से विधायक लक्षमण नापा ने
परेड की सलामी लेते देवेंद्र बबली।

डीसी डा. मनोज कुमार ने कहा कि 15 अगस्त का दिन हम सब के लिए महत्वपूर्ण दिवस है। स्वतंत्रता दिवस समारोह प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी 77वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ-साथ बहुत ही भव्य तरीके से मनाया गया। मुख्यातिथि हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने सुबह 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया और जिलावासियों को संदेश दिया।
वही जींद के सिविल अस्पताल में चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ समिति दूसरे सभी कर्मचारियों ने एकत्रित होकर तिरंगा झंडा फहराया। सिविल सर्जन डॉक्टर गोपाल गोयल डिप्टी एमएस डॉक्टर राजेश भोला डॉक्टर बिजेंद्र डांडा समेत चिकित्सक एकत्रित हुए और नई बिल्डिंग के सामने तिरंगा झंडा फहराया।

No comments:

Post a Comment