Breaking

Saturday, August 26, 2023

जींद में रेल कर्मियों ने किया रोष प्रदर्शन:एकतरफा स्थानान्तरण आदेशों पर रोक लगाने की मांग; अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी

जींद में रेल कर्मियों ने किया रोष प्रदर्शन:एकतरफा स्थानान्तरण आदेशों पर रोक लगाने की मांग; अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी

रेलवे कर्मचारी प्रदर्शन करते हुए।

हरियाणा के जींद में नॉदर्न रेलवे मजदूर यूनियन (NRMU) के बैनर तले रेल कर्मियों ने वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता कैरिज एवं वेगन के तानाशाही रवैये के खिलाफ शुक्रवार को कैरिज एंड वैगन डिपो के सामने भोजन अवकाश के समय विरोध-प्रदर्शन किया। इसमें वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता (कैरिज एवं वेगन) मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।

नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन जींद शाखा सचिव मेहर सिंह व कर्मियों ने कहा कि उच्च अधिकारियों द्वारा मनमाने तरीके से एकपक्षीय स्थानांतरण आदेश जैसे आनंद विहार, सराय रोहिल्ला, नई दिल्ली, निजामुद्दीन इत्यादि पर रोक लगाए। वॉशिंग लाइनों की दुर्दशा को ठीक कराया जाए। बहु उपयोगी वाहन का दुरुपयोग बंद करें, ठेकेदारी प्रथा पर रोक लगाई जाए, सेफ्टी आइटम्स की भारी कमी को दूर करें, एस्कॉर्टिक स्टाफ के गंतव्य स्टेशन पर विश्राम की सुविधा दें ।
इन समस्याओं के समाधान को लेकर नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन जींद शाखा द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। इसमें लगभग 100 से ज्यादा साथियों ने भाग लिया जींद शाखा के सहसचिव मीनू वर्मा उप प्रधान साथी राकेश कुमार उप प्रधान जसमेर उर्फ काला बैरागी मनफूल मीना सह सचिव सोनू सैनी मीडिया प्रभारी बलिंदर धनौरी रणवीर भारद्वाज राधेश्याम मीणा गंगाराम मीणा, राकेश सैनी,संतोष, दीपक , वीरपाल, आदि अनेक साथी मौके पर मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment