कैथल में धार्मिक भावनाएं भड़काने का वीडियो वायरल:पुलिस कर्मी ने एक भगवाधारी पर कराई FIR; भाषण में लाठी-बंदूक-पत्थर उठाने को बोला
नूंह हिंसा के बाद कैथल में हुए प्रदर्शन का फाइल फोटो।
हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद कैथल में 2 अगस्त को हुए प्रदर्शन में धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप के अब एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के EHC विक्रम सिंह ने थाना में शिकायत दी थी। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति लाठी, बंदूक, पत्थर उठाने की बोल रहा है।
2 अगस्त को हुआ था प्रदर्शन
बता दें कि नूंह में 31 जुलाई को ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा भड़क गई थी। इसके बाद प्रदेश के अन्य क्षेत्रों की तरह कैथल में भी हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया था। 2 अगस्त को कैथल में प्रदर्शन के बाद प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। इस मामले में शहर थाना में दी शिकायत में ईएसची विक्रम ने बताया कि 25 अगस्त को वह अपनी ड्यूटी पर तैनात था। तभी वहां 3 लोग आए और उन्होंने फोन पर एक वीडियो दिखाया। इसमें एक विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा तो एक भगवाधारी व्यक्ति नूंह हिंसा को लेकर विवादित बयान दे रहा था। वह कह रहा था कि अब पूरी तैयारी के साथ लड़ाई करो। अपने साथ लाठी, बंदूक, बरछे लेकर चलो और अगर इनमें से कुछ भी नहीं है तो थैले में पत्थर डाल कर चलो। झंडे लेकर मत चलो, क्योंकि झंडा एक ही बहुत होता है। इस बयान से दोनों संप्रदाय को भड़काने विवाद पै
दा करने का काम किया है।
सीएम एवं नेताओं को गलत बोला
इसके अलावा भी मंच से प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित सरकार के नेताओं को गलत बोला था। शहर थाना के एसएचओ दलबीर ने बताया कि शिकायत के बाद अज्ञात व्यक्ति केस दर्ज किया है। वीडियो की जांच की जा रही है। आगामी जांच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment