नूंह हिंसा पर बोले CM मनोहर लाल:116 आरोपी गिरफ्तार, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम में पैरामिलिट्री तैनात; 2 होमगार्ड, 4 नागरिकों की मौत
हरियाणा CM मनोहर लाल ने कहा कि नूंह हिंसा में अभी तक 6 लोगों की मौत हुई है। इसमें 2 होमगार्ड और 4 आम नागरिक हैं। राज्य पुलिस की 30 कंपनी और केंद्रीय सुरक्षा बल की 20 कंपनी तैनात हैं।
अभी तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनका आज रिमांड लिया जाएगा। मेरी जनता से अपील है कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी तरह की घटना को आगे न बढ़ने दें। नूंह की घटना को लेकर सीएम आज दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
*हमने उपद्रवियों को संदेश भेज दिया*
केंद्रीय मंत्री और फरीदाबाद के सांसद कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। स्थिति धीरे- धीरे सामान्य हो रही है और हमने उपद्रवियों को संदेश भेज दिया है कि जो भी कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हर साल शांतिपूर्वक ढंग से शोभा यात्रा होती है। ऐसी कोई घटना पहले नहीं हुई है। यह पहली बार है कि यात्रा पर हमला किया गया है।
No comments:
Post a Comment