Breaking

Friday, September 1, 2023

जींद में युवती से 2 लाख का फ्रॉड:यूट्यूब पर सस्ते सामान का ऑफर देखा; ऑर्डर करने के बाद नहीं हुई डिलीवरी

जींद में युवती से 2 लाख का फ्रॉड:यूट्यूब पर सस्ते सामान का ऑफर देखा; ऑर्डर करने के बाद नहीं हुई डिलीवरी
जींद जिले के उचाना क्षेत्र की एक महिला को यूट्यूब पर सस्ते सामान का ऑफर देखकर खरीदारी करना महंगा पड़ गया। ठगों ने युवती को 2 लाख रुपए का चूना लगा दिया। साइबर थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
गांव अलीपुरा निवासी रितू ने बताया कि वह उचाना में परचून की दुकान चलाती है। 24 अगस्त को उसने यूट्यूब पर सस्ते सामान की सेल देखी, जिसमें काफी सस्ती दरों पर सामान बेचने का ऑफर दिया जा रहा था। सेल में दिए गए मोबाइल पर संपर्क साधकर उसने 2 लाख का सामान ऑर्डर कर दिया। उसने दिए गए अकाउंट में राशि भी ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद न तो सामान आया और न ही राशि को वापस लौटाया गया।

No comments:

Post a Comment