हरियाणा के मुख्यमंत्री यमुनानगर जिले में बनने वाले श्री गुरु तेग बहादुर साहिब राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय का करेंगे भूमि पूजन
स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री अनिल विज भी रहेंगे उपस्थित
चंडीगढ़, 24 सितंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 25 सितंबर, 2023 को यमुनानगर जिले में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, पांजुपूर के भूमि पूजन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।
हरियाणा सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री अनिल विज इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे जबकि स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढाएगें।
यह कार्यक्रम प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं और शिक्षा के बुनियादी ढांचे को आगे बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो समस्त निवासियों के लिए कल्याण और शैक्षिक अवसरों को बढ़ाने के लिए हरियाणा सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।
No comments:
Post a Comment