Breaking

Sunday, September 3, 2023

जींद में रहा ब्लैकआउट:जंपर उड़ने से आधे शहर में बिजली सप्लाई रही बंद; रातभर गर्मी से बेहाल रहे लोग

जींद में रहा ब्लैकआउट:जंपर उड़ने से आधे शहर में बिजली सप्लाई रही बंद; रातभर गर्मी से बेहाल रहे लोग
सेक्टर 9 का पावर हाउस।

हरियाणा के जींद शहर में रात को आधे हिस्से में ब्लैकआउट रहा। इससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। भीषण गर्मी के बीच लोगों ने घूमकर और बैठकर रात गुजारी। दरअसल, 132 केवी पावर हाउस से 33 केवी पावर हाउस को बिजली सप्लाई जारी करने वाला जंपर उड़ गया था। इसलिए रात भर आधे शहर में बिजली गुल रही।

बता दें कि शनिवार देर रात करीब पौने 12 बजे दक्षिण हरियाणा विद्युत निगम द्वारा बिना किसी निर्धारित पूर्व सूचना के लगभग 45 मिनट बिजली का अघोषित कट लगाया। इसके बाद जब बिजली सप्लाई बहाल हुई तो करीब 2 बजे सेक्टर 9 स्थित पावर हाउस से सेक्टर 8 स्थित 33 केवी पावर हाउस को विद्युत सप्लाई जारी करने वाले जंपर उड़ गए। इस कारण फिर से बिजली सप्लाई ठप हो गई।
शिकायत केंद्र के मोबाइल व टोल फ्री नंबर मिलाते रहे लोग
रविवार सुबह तक बिजली कट का सिलसिला लगातार जारी रहा। शहर की अर्बन एस्टेट, हाउसिंग बोर्ड, स्कीम नंबर 5-6, सफीदों रोड, गोहाना रोड, सेक्टर 8, 9, 10, 11 व सोमनाथ मंदिर के आसपास पूरे क्षेत्र के लोगों को गर्मी में पूरी रात जागकर बितानी पड़ी। परेशान लोग बिजली शिकायत केंद्र सहित ऑनलाइन शिकायत केंद्र के मोबाइल व टोल फ्री नंबर मिलाते रहे।
लेकिन, इनकी लाइनें व्यस्त होने के चलते अधिकतर लोग अपनी शिकायतें दर्ज करवाने में असफल रहे। कहीं से भी इन बिजली उपभोक्ताओं को यह जानकारी तक उपलब्ध नहीं हो पाई कि जंपर को ठीक कर आखिर उनके घरों की बंद पड़ी बिजली कब तक ठीक हो पाएगी।
पहले फ्रिक्वेंसी डाउन होने पर लगाया इमरजेंसी कट
33 केवी पावर हाउस सेक्टर 8 के SSA धर्मबीर ने बताया कि बिजली की फ्रिक्वेंसी डाउन होने की वजह से अचानक इमरजेंसी पावर कट का शेड्यूल जारी हुआ, जिसके अनुसार उन्होंने 45 मिनट का कट लगाकर बिजली चालू की ही थी कि इसके कुछ समय बाद अचानक 132 केवी पावर हाउस से 33 केवी पावर हाउस में बिजली स्प्लाई करने वाला जंपर बीच से उड़ गया।
विद्युत कर्मियों द्वारा पेट्रोलिंग कर पहले फॉल्ट ढूंढा और इसके बाद इसे ठीक कर विद्युत आपूर्ति बहाल की गई।

No comments:

Post a Comment