सरकार कि लगातार बढ़ती जनविरोधी नीतियां ओर महंगाई ने तोड़ी गरीबों की कमर : रघबीर भारद्वाज
जींद : हल्के में सरकार की जनविरोधी नीतिया व कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ लगातार चल रहे जागरूक अभियान में मनोहपुर गांव में अंबेडकर सभा द्वारा रघबीर भारद्वाज (सदस्य हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी)का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया।
भारद्वाज ने कहा आज ग्रामीण एरिया जिस तरह से पिछड़ रहा है, उसका मुख्य कारण सरकार की गलत नीतियाँ ओर बढ़ती महंगाई हैं, क्योंकि जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है लोगो का घर चलाना भी बहुत मुश्किल हो रहा है। क्योंकि बेरोजगारी ही इतनी पैर फैला चुकी है जिसकी वजह से युवा नशे की तरफ जा रहे हैं,महिलाओं को रसोई चलाना मुश्किल हो गया है।
मनरेगा का काम भी सरकार सही ढंग से नही चला पा रही,इसके अलावा बिजली,पीने का पानी,गन्दे पानी की सप्लाई, टूटी फूटी गलियां, शिक्षा, स्वास्थ्य, में गिरावट,व ओर भी अनेको समस्याओं से लगातार ग्रामीण एरिया पिछड़ रहा है और सरकार में बैठे नुमाइंदे आराम से AC कमरों में बैठ कर तमाशा देख रहे हैं ,आज जरूरतमंद लोगो के राशनकार्ड भी कट चुके हैं,आज मौजूदा सरकार से हर वर्ग दुखी हो चुका है और लगातार कांग्रेस पार्टी की तरफ मन बना चुका है
ओर अबकी बार भाई रणदीप सुरजेवाला के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी
ओर लोगो को इन समस्याओं से निजात दिलाने का काम करेगी।
इस मौके पर,अम्बेडकर सभा मनोहरपुर के सदस्य व बुजुर्ग, युवा,ओर मातृशक्ति का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment