ड्रग फ्री हरियाणा के महायज्ञ में सभी को मिलकर आहुति डालने की जरूरत - गोबिंद कांडा
जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व जिला के लोगों ने साइक्लोथॉन का किया स्वागत
चण्डीगढ़, 15 सितंबर - हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच के अनुरूप ड्रग फ्री हरियाणा के उद्देश्य को लेकर चल रही साइक्लोथॉन को आज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने हरी झंडी दिखाकर ऐलनाबाद से डबवाली के लिए रवाना किया तथा स्वयं भी साइकिल चलाकर यात्रा में शामिल हुए।
वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से सभी लोगों, विशेषकर युवा शक्ति से ड्रग फ्री हरियाणा के निर्माण में नशे के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा को ड्रग फ्री बनाने का संकल्प जो लिया है, उसमें युवा शक्ति की सबसे बड़ी भूमिका है और हम सभी को मिलकर इस काम को पूरा करना है।
No comments:
Post a Comment