हिसार में कांग्रेस की मीटिंग में हंगामा:ऑब्जर्वर के सामने हुड्डा पिता-पुत्र के खिलाफ नारेबाजी; सैलजा समर्थक बोले- उनकी नहीं चलेगी
कुमारी सैलजा के समर्थक भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए।
हिसार के कांग्रेस भवन में प्रदेश में सोमवार को संगठन बनाने को लेकर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के स्टेट ऑब्जर्वर कार्यकर्ताओं का फीडबैक लेने पहुंचे। इस दौरान ऑब्जर्वर के सामने जमकर हंगामा हुआ। बैठक में शैलजा गुट के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नारे लगाते हुए कहा कि हुड्डा पिता-पुत्र की नहीं चलेगी। वही दूसरा गुट भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा के नारे लगाकर शक्ति प्रदर्शन करते नजर आए।
कोऑर्डिनेटर शैली चौधरी, विधायक रघुबीर कादियान, और गुजरात से आए कांग्रेस नेता कांति भाई ने कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया जिसकी रिपोर्ट 10 सितंबर तक हाईकमान को दी जाएगी
हुड्डा पिता-पुत्र के खिलाफ नारेबाजी करते सैलजा गुट के सदस्य।
ऑब्जर्वर के कमरे में घुसे कार्यकर्ता
कांग्रेस भवन में बैठक के दौरान चुनिंदा नेताओं और कार्यकर्ताओं को फीडबैक लेने के लिए बुलाया गया। लेकिन जिले के तमाम कांग्रेस नेता अपने साथ समर्थकों की भीड़ लेकर पहुंचे और अपने नेता के समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी। इसके साथ साथ तीनों ऑब्जर्वर ने एक कमरे में बारी
बारी वरिष्ठ नेताओं को बु
लाया और फीडबैक लेना शुरू किया, लेकिन साथ साथ अन्य नेता व समर्थन भी कमरे में घुस गए और नारेबाजी शुरू कर दी।
इस दौरान पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा गुट के नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व दीपेंद्र हुड्डा के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और कहा कि पिता-पुत्र की नही चलेगी। एक तरफ ऑब्जर्वर अपना काम करते रहे। वहीं दूसरी तरफ नारेबाजी का दौर रुक रुक कर चलता रहा।
No comments:
Post a Comment