चण्डीगढ़, 15 सितंबर - ड्रग फ्री हरियाणा मुहिम के तहत चलाई जा रही साइक्लोथॉन यात्रा ऐलनाबाद से गांव प्रताप नगर, दलीप नगर, ढुढियांवाली, सादेवाला, केहरवाला, रिसालियाखेड़ा, बिज्जुवाली, मुन्नांवाली, गंगा, अबूबशहर, शेरगढ होते हुए मंडी डबवाली पहुंची। गांव रिसालियाखेड़ा पहुंचने पर जिलाध्यक्ष भाजपा आदित्य देवीलाल ने साइकिल रैली का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।
जिलाध्यक्ष भाजपा आदित्य देवीलाल ने खुद गांव गंगा तक साइकिल चलाकर साइकिल यात्रा के प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा कि नशा एक ऐसी बीमारी है, जो इंसान के न केवल दिमागी बल्कि सामाजिक व आर्थिक संतुलन को भी बिगाड़ देती है। ऐसे में जरूरी है कि इस बुराई से दूर रहा जाए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने इसी उद्देश्य को लेकर इतना बड़ा महा अभियान शुरू किया है।
उन्होंने युवा वर्ग से आह्वान करते हुए कहा कि वे नशा न करें और न ही अपने साथियों को नशा करने दे। उन्होंने कहा कि यह साइकिल रैली जहां जन-जन को नशे के विरुद्ध संदेश दे रही है, वहीं साइकिलिंग से शरीर को फिट रखने का संदेश भी दे रही है।
इस अवसर पर उनके साथ एसडीएम अभय सिंह, डीएसपी राजेंद्र कुमार, तहसीलदार विजय सियाल सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment