Breaking

Saturday, September 16, 2023

अंबाला कैंट में आज इनेलो नेता अभय चौटाला:वर्कर्स की लेंगे मीटिंग; 25 सितंबर को होने वाली सम्मान दिवस रैली का देंगे न्योता

अंबाला कैंट में आज इनेलो नेता अभय चौटाला:वर्कर्स की लेंगे मीटिंग; 25 सितंबर को होने वाली सम्मान दिवस रैली का देंगे न्योता
इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला।

इंडियन नेशनल लोकदल नेता एवं ऐलनाबाद विधायक अभय सिंह चौटाला आज अंबाला आएंगे। चौटाला BPS प्लैनिटेरियम में जिले के पदाधिकारियों एवं वर्कर्स की मीटिंग लेंगे। साथ ही 25 सितंबर को कैथल में होने जा रही सम्मान दिवस रैली का न्योता देंगे।


विदित हो कि इनेलो द्वारा ताऊ देवीलाल का 110वां जन्म दिवस सम्मान दिवस समारोह के रूप में मनाया जा रहा है,जिसमें देश भर से सभी नेता शिरकत करेंगे। इनसे पहले इनेलो की महिला प्रदेश प्रधान महासचिव सुनैना चौटाला भी अंबाला सिटी और कैंट में रैली का न्योता देने पहुंची थी।

No comments:

Post a Comment