Breaking

Tuesday, November 14, 2023

ताइक्वांडो में जींद के पांच खिलाड़ियों ने लहराया परचम

ताइक्वांडो में जींद के पांच खिलाड़ियों ने लहराया परचम 
जींद: 25 अक्टूबर से 9 नवम्बर तक गोवा में हुए 37वें नेशनल खेलों में जींद जिले के पांच खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो के अलग-अलग भाग वर्ग में भाग लिया, जिसमें नवीन संधू पुत्र मांगे राम ( सर्विसेज हाल में)  ने 68 किलोग्राम में स्वर्ण पदक , अजय कुमार पुत्र वकील सिंह ने 63 किलोग्राम में स्वर्ण पदक , अमन पुत्र महेंद्र (बडनपूर) ने 68 किलोग्राम में कांस्य पदक और विकास पूनिया पुत्र राममेहर (धरोदी) 54 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर गांव ,जिला और राज्य का नाम रोशन किया।जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन जींद के प्रधान राजेश शर्मा ने बताया की जिला ताइक्वांडो संगठन लगभग 20 वर्षों से जिला जींद में खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत है और संगठन की तरफ से अनेकों खिलाड़ियों ने स्टेट, नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर पदक जीते हैं।
कुछ खिलाड़ी डिपार्टमेंट में अच्छी सर्विसेज भी कर रहे हैं। राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतकर आने वाले खिलाड़ियों के साथ ऋतिक शर्मा पुत्र सतीश शर्मा (डुमरखा) राष्ट्रीय सीनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2023 में रजत पदक एवम् राष्ट्रीय खेलों में भागीदारी, व खिलाड़ी वीरेंद्र पुत्र राजमल निवासी जींद तालीन ओपन इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2023 में कांस्य पदक के लिए जल्द ही नागरिक अभिनंदन व मान सम्मान उचित मंच पर किया जाएगा। इन खिलाड़ियों को इस मुकाम पर पहुंचाने में राजीव वर्मा ताइक्वांडो कोच नरवाना से हैं। उनका बहुत बड़ा योगदान है। उनको भी खिलाड़ियों के साथ-साथ सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर संगठन के जिला सचिव अनुराग शर्मा, प्रधान योगेश सैनी व सियाराम गोयल ,कोषाध्यक्ष मनोज शर्मा सतीश गोयल व सुभाष शर्मा व अनिल शर्मा , डॉ अशोक गोयत (मुख्य सहयोगी) व अन्य साथियों ने सभी खिलाड़ियों एवम् प्रशिक्षक को बधाइयां दी।

No comments:

Post a Comment