Breaking

Friday, November 17, 2023

फर्जी मार्कशीट बनवाने में फंसा पार्षद

फर्जी मार्कशीट बनवाने में फंसा पार्षद 
जींद : जिले के गांव सुदकैन खुर्द निवासी और जिला परिषद में वार्ड 7 से उम्मीदवार रहे अनुराग पुत्र वजीर सिंह की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने वार्ड 7 से जिला पार्षद अंग्रेज की एक खिलाफ मामला दर्ज किया है।
अंग्रेज ने वार्ड 7 से जिला परिषद का चुनाव लड़ते समय जो दसवीं कक्षा का पास का सर्टिफिकेट जमा करवाया था वह पूरी तरह से फर्जी है। इस सर्टिफिकेट और अंग्रेज के परिवार जनों की आयु का कितना तालमेल बैठता है इसका उदाहरण यह है कि इसमें अंग्रेज की जन्मतिथि 1993 दिखाई गई है जबकि 2003 में अंग्रेज एक बेटी का बाप बन गया था। 10 साल की उम्र में जब अंग्रेज बाप बना तब अंग्रेज की पत्नी अनीता की उम्र अंग्रेज से दोगुना यानी 20 थी। इस तरह के कई और कारनामें भी फर्जी मार्कशीट में किए गए हैं। जिसे आरटीआई के जरिए अनुराग ने इकट्ठा कर लिए और इस मामले की शिकायत राज्य चुनाव आयुक्त को कर दी। राज्य चुनाव आयुक्त ने इस मामले में पंचायत विभाग के महानिदेशक और जिला उपयुक्त के माध्यम से इस मामले की जांच करवाई और उसके बाद अनुराग के मूल पत्र को जिला पुलिस कप्तान को भेजा और इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच करने को कहा। जिस पर थाना सिविल लाइन पुलिस ने धारा 420, 465, 468, 471 के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment