Breaking

Wednesday, December 13, 2023

स्वर्गीय हरिचन्द मिढ़ा की स्मृति में दी जाएगी चित्रकला छात्रवृत्ति

*स्वर्गीय हरिचन्द मिढ़ा की स्मृति में दी जाएगी चित्रकला छात्रवृत्ति*

*उत्तर भारत के कला महाविद्यालय के लिए सोसायटी देती है हर वर्ष छात्रवृत्ति*
जींद: कला को समर्पित अखिल भारतीय संस्था सोल एंड स्पीरिट आर्ट सोसाइटी कला के क्षेत्र में कार्य करने वाले मेधावी व होनहार चित्रकार, मूर्तिकार, फोटोग्राफर,प्रींटमेकर, अप्लाइड आर्टिस्ट के लिए वार्षिक छात्रवृत्ति उत्तर भारत के कला महाविद्यालय के लिए देती आ रही है। इसी कड़ी में जींद के विधायक श्री कृष्ण मिढ़ा ने अपने पिता स्वर्गीय श्री हरिचन्द मिढ़ा की स्मृति में ₹11000 की वार्षिक छात्रवृत्ति देने की घोषणा की है। आज विधायक प्रतिनिधि राजन चिल्लाना से उनके निवास पर समिति के अखिल भारतीय अध्यक्ष दीपक कौशिक ने कला के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए विस्तार से चर्चा की और उन्हें समिति किस तरह से कला व कलाकारों का संरक्षण, संवर्धन एवं विकास के लिए कटिबंध है इसके बारे में जानकारी दी। राजन चिल्लाना ने अपनी ओर से समिति को हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया और कहा की जिस देश की कला और संस्कृति सुरक्षित रहती है वह देश युगो युगो तक अपनी पहचान नहीं खोता। भारत की कला अपने आप में अद्भुत व प्रेरित करने वाली है और यह सौभाग्य जींद का है कि हमारे यहां के कलाकार दूसरे कलाकारों की चिंता में लगे रहते हैं ताकि भारत में स्वच्छ एवं स्वस्थ कला सृजनात्मक दृष्टिकोण के चित्रकार देश का गौरव और यश बढ़ाएं।

No comments:

Post a Comment