....लोकसभा में सुरक्षा चूक मामला
उचाना के गांव घासो खुर्द की रहने वाली है नीलम
किसान आंदोलन से लेकर दूसरे धरने और प्रदर्शनों में एक्टिव रहती थी नीलम
बीए, एमए एम फिल, नेट क्वालीफाइड, सीटेट, एचटेट क्वालीफाई है नीलम
हिसार पीजी में रह कर हरियाणा सिविल सविर्सेज की तैयारी कर रही है नीलम
जींद: लोकसभा में सुरक्षा चूक मामले में पकड़ी गई नीलम नीलम जींद जिले के उचाना के गांव घासो खुर्द की रहने वाली है। नीलम इस समय हरियाणा सिविल सविर्सेज की तैयारी के लिए हिसार के पीजी में रह रही थी। गत 25 नवंबर को घर से पीजी के लिए निकली थी। नीलम के पिता कोहर सिंह उचाना मंडी में हलवाई का काम करते हैं। नीलम के परिवार में तीन बहनें, दो भाई व माता-पिता हैं। उनके चाचा गांव में करियाणा की दुकान चलाते हैं। पिछले दिनों नीलम गांव में लाइब्रेरी चला रही थी और बच्चों को पढ़ाती थी लेकिन गांव के कुछ लोगों ने इस पर एतराज जताया था। जिसके बाद नीलम ने बच्चों को पढ़ाना बंद कर दिया था। नीलम किसान आंदोलन से लेकर दूसरे धरने और प्रदर्शनों में भी काफी एक्टिव रहती है।
नीलम की मां सरस्वती ने बताया कि उसकी बेटी के साथ सुबह बात हुई थी। नीलम कह रही थी कि ध्यान से दवा लेकर आ जाना। उन्हें नहीं पता था कि वह दिल्ली गई हुई है। उन्हें नहीं पता किस तरह से उसने यह कदम उठाया। नौकरी के लिए बेशक ऐसा किया हो। नीलम के परिवार के लोगों का कहना है कि वह बीए, एमए एम फिल, नेट क्वालीफाइड, सीटेट, एचटेट क्वालीफाई है। फिलहाल हिसार के पीजी में रह कर तैयारी कर रही थी। किसान आंदोलन में भी वह काफी सक्रिय रही। नीलम बेरोजगारी, छात्राओं के साथ नाइंसाफी के खिलाफ रही है।
No comments:
Post a Comment