संस्था ने शहीदी स्मारक पार्क में चलाया सफाई अभियान
जींद : कृष्ण सुदामा चैरिटी फाउंडेशन ने सातवां सफाई अभियान शहीदी स्मारक में चलाया। इसमें मुख्य अतिथि प्रेम शर्मा मौजूद रहे उन्होंने बताया कि हमें पार्क घर गली मोहल्ला समेत हर जगह सफाई करनी चाहिए ताकि हम बीमारियों से निजात पा सकें। इस मौके पर संस्था के संस्थापक जय भगवान यादव ,लक्ष्मण यादव, जगमाल यादव ,सुभाष यादव ,सतबीर यादव ,हरेंद्र कादियान ,आजाद सिंह अहलावत, मंगल सिंह, दिलीप सिंह, रामपाल मलिक, कर्मवीर मोर ,विक्रम कुंडू ,राजेश कुमार व अन्य लोग मौजूद रहे।
संस्थापक जय भगवान यादव ने कहा कि फाउंडेशन लगातार समाज सेवा के क्षेत्र में काम कर रही है। आवारा पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था कई सालों से कर रही है। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा नगर परिषद से पार्क गोद लिए गए हैं। यहां पर हजारों फूलदार पौधे संस्था ने लगवाए हुए हैं और इन्हें सुंदर रूप दिया है। पहले जो पार्क बदहाल थे, अब यहां फूलों की सुगंध फैली हुई है ।संस्था द्वारा पार्क की सफाई के लिए अभियान चलाए जाते हैं। यादव ने कहा कि उनकी टीम द्वारा सराहनीय काम किया जा रहे हैं और पार्क की अच्छी प्रकार से सफाई करके इस सुंदर बनाया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment