यदुवंशी शिक्षा निकेतन बीबीपुर के प्रांगण में गुरू गोबिन्द सिंह जयन्ति
समारोह का आयोजन धूम-धाम से किया गया।
जींद : यदुवंशी शिक्षा निकेतन बीबीपुर के प्रांगण में सिक्खों के दसवें व अन्तिम गुरू गोबिन्द सिंह जी की जयन्ति बड़ी धूम-धाम व शालीनतापूर्वक मनायी गयीं। इस शुभ अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री राव सिंह बहादुर जी ने बच्चों को गुरू गोबिन्द सिंह जो के जन्म-दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गणेश दत्त शुक्ला जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए गुरु गोबिन्द सिंह जी के पदचिह्नों पर चलते हुए उनके प्रेरणादायी व त्यागपूर्ण जीवनशैली को अपनाने की नसीहत दी। विद्यालय की उपप्रधानाचार्या महोदया सुश्री शिवांगी जी ने बच्चों को गुरू गोबिन्द सिंह जी की शिक्षाओं, आदर्शों, बलिदान, अत्याचारों से निडर होकर लड़ने वाली उनकी कार्यशैली को अपने जीवन में उतारने की सीख दी। विद्यालय के वरिष्ठ कॉर्डिनेटर श्री जतिन जी ने गुरू गोबिन्द सिंह जी को एक अच्छा शिक्षक व मार्गदर्शक बताते हुए बच्चों को उनके जैसा बनने की सीख दी। इस प्रकाश उत्सव के अवसर पर विद्यालय की ओर से छटी कक्षा से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों का जीन्द के गुरुद्वारे का एक दिवसीय शैक्षणिक व ऐतिहासिक भ्रमण का आयोजन किया गया। जहाँ एक ओर बच्चों ने, सिक्ख धर्म के रीति-रिवाजों को जाना वहीं दूसरी ओर सिक्ख धर्म के गुरूओं की परम्परा, उनकी जीवन-शैली, पहनावे व सिक्ख धर्म की संरकृति के साक्षात दर्शन किए। इस अवसर पर बच्चों के साथ विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापकगण
रहे।
No comments:
Post a Comment