ईगराह मनरेगा महिला श्रमिक को सरकार दे आर्थिक सहायता:-माजरा
जींद : आज मनरेगा मेट मजदूर समिति के पदाधिकारी जींद जिला नागरिक हस्पताल पहुंचे और समिति द्वारा कुछ पीड़ित परिवार को अपनी और से आर्थिक सहायता की गई इस मौके पर समिति प्रवक्ता कृष्ण माजरा ने कहा की ईगराह में मनरेगा मजदूरों पर काम के दौरान जो मिट्टी का तोंदा गिरने से महिलाओ को चोट आई है।जिसमे कुछ महिलाओ को ज्यादा चोट आई है। माजरा ने कहा की हम समिति की और से सरकार व प्रशासन से मांग करते हैं कि कम से कम पीड़ित परिवार को 5 लाख मुआवजा राशि दी जानी चाहिए ताकि जिससे पीड़ित परिवार का घर का चोला चुका चलता रहे।इस मौके पर समिति अध्यक्ष समुंद्र सिंह दनोदा ने कहा की मनरेगा मेट मजदूरों मांगो को लेकर पिछले कई महीनों से आन्दोलन कर रहे हैं। साथ की इस प्रकार की घटनाएं हर दिन देखने को मिलती है पर सरकार का कोई ध्यान मनरेगा मेट मजदूरों की ओर नही है इस मौके पर जींद उपप्रधान सूरजमल सिंह, सुरेंद सिंह, रामभज सिंह, प्यारेलाल,कृष्ण ठाकुर, संजय कुमार,नरेंद्र कुमार,मुकेश कुमार ऋषि आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment