Breaking

Sunday, January 21, 2024

सौभाग्यशाली हूं कि मेरी कला राम के काम आ रही है : दीपक कौशिक

*सौभाग्यशाली हूं कि मेरी कला राम के काम आ रही है : दीपक कौशिक*
जींद: अपनी कला के जादू से कभी देश का चिंतन तो कभी समाज का मार्गदर्शन इंद्रधनुषीय  कल्पना के साथ भगवान श्री राम को समर्पित अपनी कला रूपी पुष्प चढ़ाकर भगवान श्री राम की आराधना में लगे हैं ,संस्कार भारती हरियाणा प्रांत के चित्रकला विधा प्रमुख दीपक कौशिक राम मंदिर निर्माण के लिए जब धनराशि की बात आई तो उन्होंने हिसार में आयोजित एक सामाजिक संगठन के साथ मिलकर अपने चित्रों की नीलामी से प्राप्त धनराशि 56500 रुपये राम मंदिर निर्माण में दान कर दी। इसी के साथ उन्होंने अयोध्या में बन रहे भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के भूमि पूजन पर 24 फुट का विशाल चित्र बनाकर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसी दौरान उन्होंने अनेक सकारात्मक कार्टून चित्रों की रचना करके सोशल मीडिया के माध्यम से श्री राम जन्मभूमि और मंदिर निर्माण को लेकर अनेक चित्रों का निर्माण करके भक्ति  माहौल बनाने का कार्य किया। श्री राम मंदिर को लेकर अनेक मुहिमो में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। उन्होंने जींद के विधायक डा कृष्ण मिढ़ा द्वारा निकाली गई शोभायात्रा में लाइव पेंटिंग कर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया। क्योकि चलते-चलते चित्रकारी करना अपने आप में एक अद्भुत कार्य था। उसके बाद उन्होंने यह है चित्र विधायक कृष्ण लाल मिढ़ा को समर्पित कर दिया विधायक ने मुक्त कंठ से दीपक की प्रशंसा की। इससे पहले भी 12 जनवरी को रामायण के सात खंडों पर आधारित विशाल चित्रकला कार्यशाला का आयोजन दीपक कर चुके हैं। दीपक ने कहा कि मैं बड़ा सौभाग्यशाली हूं कि मेरी कला राम के काम आ रही है।

No comments:

Post a Comment