Breaking

Tuesday, January 30, 2024

मुंबई मैराथन में मेडल लाने पर एसपी ने दी धावक नरेंद्र को दी बधाई

मुंबई मैराथन में मेडल लाने पर एसपी ने दी धावक नरेंद्र को दी बधाई 
नरेंद्र ने 42.195 किलोमीटर चार घंटे 48 मिनट में की पूरी 
जींद: 43 वर्ष की उम्र में जींद के युवक ने 42.195 किलोमीटर लगातार दौड लगा कर जिले को गौरवान्वित किया है। नरेंद्र चौहान ने गत 21 जनवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज द्वारा आयोजित की गई 42.195 किलोमीटर मैराथन दौड़ में हिस्सा लेकर उसे पूरा करने पर मेडल हासिल किया है। यह दौड़ उसने चार घंटे 48 मिनट व 17 सेकंड में बिना रुके लगातार दौड़ते हुए पूरी की है। जिस पर पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने उन्हें इस सफलता पर बधाई दी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 43 वर्ष की उम्र में नरेंद्र ने 42.195 किलोमीटर लगातार दौड़ लगा कर जिले को गौरवांवित किया है जो आज के युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। जींद के युवा मेहनती व हौंसला रखने वाले हैं जो हर प्रकार की चुनौती का सामना कर सकते हैं। उन्होंने युवाओं को सलाह दी कि वे नशे की तरफ ना भागें और कड़ी मेहनत करके अपने भविष्य को संवारने का प्रयास करें। मैराथन धावक नरेंद्र चौहान ने बताया कि वह हर रोज सुबह तीन बजे उठता है और अर्जुन स्टेडियम में दौड़ लगाता है व अनेक बार स्टेडियम के 400 मीटर ट्रैक के 110 चक्कर लगा चुका है। वह मैराथन में 42 किलोमीटर दौडऩे के लिए 44 किलोमीटर दौड़ कर तैयारी करता है।

No comments:

Post a Comment