Breaking

Wednesday, February 28, 2024

अखिल भारतीय फिल्म फेस्टिवल में जींद के चित्रकार दीपक कौशिक कर रहे हैं कला निर्देशन

फिल्म फेस्टिवल में चित्रकारों ने उकेरे फिल्मी स्टारों के पोस्टर

अखिल भारतीय फिल्म फेस्टिवल में जींद के चित्रकार दीपक कौशिक कर रहे हैं कला निर्देशन
जींद: पांचवा चित्र भारती फिल्म महोत्सव अखिल भारतीय स्तर पर पंचकूला में 23 से 25 आयोजित किया जा रहा है। जिसमें कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया। इस फिल्मोत्सव के परिकल्पना निर्देशक जींद के चित्रकार व संस्कार भारती के प्रांत चित्रकला प्रमुख दीपक कौशिक ने वहां पर सुनील दत्त, सतीश कौशिक, जूही चावला, रणबीर हुड्डा, सत्यम कप्पू, सोनू निगम, उषा शर्मा, पंडित जसराज, सुनील ग्रोवर जैसे हरियाणा से जुड़े हुए फिल्मी सितारों के 10 पोर्ट्रेट लाइव पेंटिंग के माध्यम से चित्रकारों ने परिसर में बनाये साथ ही पेपर और बांस से फिल्म निर्माण टोली के सदस्यों के 15 फीट ऊंचे पुतलों का निर्माण भी किया गया जो कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे हैं। फिल्मी स्टारों के व्यक्ति चित्रों के साथ- साथ फिल्मी पोस्टर को लेकर एक पिरामिड का निर्माण भी किया गया जो जो कि परिसर को पूरा फिल्मी माहौल दे रहे हैं। विशेष रूप से आने वाले कलाकारों के लिए भोजन पांडाल के बाहर एक भव्य लोक कला को समर्पित मुख्य द्वारा बनाया गया साथ ही हरियाणवी गांव का दृश्य लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर कॉलेज आफ आर्ट के स्टूडेंट्स लाइव पोटरेट, टैटू मेकिंग, मूर्ति निर्माण से आने वाले दर्शकों को अपनी और खींच रहे हैं। इसी कड़ी में फिल्म उत्सव से संबंधित ट्रॉफी को लेकर भी एक विशेष प्रकार का सेल्फी प्वाइंट बनाया गया जो इस कार्यक्रम में विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है और फिल्म निर्माण से संबंधित एक विशालकाय कैमरा, क्लैपर बोर्ड इंद्रधनुषीय छटा के साथ सबको मानो अपने कमरे में कैद करने को ललित नजर आ रहा हो देखते ही देखते हैं पूरा परिसर सेल्फी पॉइंट में बदल गया जिसमें हजारों की संख्या में दर्शकों ने सेल्फी ली पूरा परिसर फिल्म फेस्टिवल का आकर्षक का केंद्र रहा इस कार्यक्रम में 37 कलाकारों ने अपनी कला क्षमता के साथ फिल्म फेस्टिवल को भव्य बनाने में दिन-रात एक कर दिया। दीपक कौशिक ने बताया कि कलाकार जो सोचता है वह जब मूर्त रूप लेकर सामने आता है और लोग उसकी प्रशंसा करते हैं तो यह पल एक कलाकार के लिए बड़ा ही अदभुत्व सुखद आनंद की अनुभूति प्रदान करने वाला होता है उन्हें खुशी है कि जीन्द जैसे छोटे शहर से अखिल भारतीय फिल्म फेस्टिवल की परिकल्पना निर्देशक का काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इसमें मुख्य रूप से कुलदीप, पंकज, मोहित, विकास रोहिल्ला, जगदीप जोली, अभिषेक, गौतम, रामनाथ, जगदीप, सोनू, विक्रम, शिल्पा, शिवानी, नूर गरिमा, अंजलि, राजवीर, शंकर, प्रदीप, जैसे मंजे हुए कलाकारों के सहयोग से पूरे परिसर को सुव्यवस्थित एवं सुसज्जित बनाकर उन्होंने अपनी कला साधना का परिचय दिया व जीन्द से मोहित बब्बर इस कार्यक्रम में आर्ट कोऑर्डिनेटर रहे। इस कार्यक्रम में देशभर के सिनेमा जगत से जुड़े हुए प्रोड्यूसर, फिल्म निर्देशक, लेखक कैमरामैन, उभरते कलाकार और कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की।

No comments:

Post a Comment