Breaking

Monday, March 11, 2024

अध्यात्मीय ज्ञान से बढ रहा है भारत का मान - दीपक कौशिक

अध्यात्मीय ज्ञान से बढ रहा है भारत का मान - दीपक कौशिक

संस्कृति मंत्रालय एवं नैशनल गैलरी आफ मार्डन आर्ट ने कराया कला महाकुम्भ
जींद: विकसीत भारत आर्टिस्ट अम्बेसडर के नाम से संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं नैशनल गैलरी आफ मार्डन आर्ट के संयुक्त तत्वाधान में चित्रकला कार्यशाला महाकुम्भ का आयोजन दिल्ली के पुराने किले पर किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में चित्रकारों ने अपनी तूलिका के माध्यम से कैनवस पर 2047 में विकसित भारत की तस्वीर का खाका खिचा । भारत के बढते कदमों को अपनी सुन्दर कला कृतियों के माध्यम से दर्शाया गया। इस कार्यक्रम में जींद से चित्रकार दीपक कौशिक संस्कार भारती प्रान्त चित्रकला प्रमुख ने भाग लिया उन्होंने अपनी कलाकृति में अध्यात्म के बढते प्रभाव को दिखाया। राम नाम की गुंज पुरे विश्व को अपनी और खिच रही है। अध्यात्म और ज्ञान के बल पर भारत 2047 में पुनः विश्व का मार्गदर्शन करेगा। इस विषय को दीपक कौशिक ने अपने इन्द्र धनुषीय रंग योजना के साथ कैनवास पर उकेरा। कार्यक्रम के समापन सत्र में केन्द्रीय मंत्री पियुष गोयल, विदेश मन्त्री जय शंकर ने शिरकत की। उन्होंने चित्रकारों द्वारा बनाई गई कला कृतियों के मुक्त कंठ से प्रशंसा की। इस मौके पर देश के प्रसिद्ध चित्रकार विजेंद्र शर्मा व 'नैशनल गैलरी आफ मोडर्न आर्ट के अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment