Breaking

Thursday, April 18, 2024

ध्यान की प्रक्रिया से गुजर कर ही मिलता है ज्ञान : आचार्य कृष्णपाल

ध्यान की प्रक्रिया से गुजर कर ही मिलता है ज्ञान : आचार्य कृष्णपाल
सीआरएसयू में मेडिटेशन एंड मोटिवेशन विषय पर हुआ कार्यक्रम
जींद : चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के योग विज्ञान विभाग की तरफ से मेडिटेशन एंड मोटिवेशन विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ौत बागपत उत्तर प्रदेश से मोटिवेशनल स्पीकर महामंडलेश्वर आचार्य कृष्णपाल विश्रुतपाणि ने वक्ता के रूप में शिरकत की। विशिष्ट अतिथियों के रूप में देवालय संघ के संस्थापक डा. वेद प्रकाश गुप्ता, डा. सोहनवीर सिंह, ओशो सन्यासी डा. केके त्यागी, डा. रजनीकांत तिवारी और डा. धर्मेंद्र मिश्रा रहे। सहायक प्राध्यापक योग विज्ञान विभाग डा. वीरेंद्र कुमार ने विश्वविद्यालय की प्रगति और योग विज्ञान विभाग की विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया। कुलसचिव प्रो. लवलीन मोहन ने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए एकाग्रता की आवश्यकता होती है और एकाग्रता ध्यान से बढ़ती है। अत: इसके लिए ध्यान योग करना सबसे जरूरी है। महामंडलेश्वर आचार्य कृष्ण ने मैडिटेशन एंड मोटिवेशन के बारे में भगवान बुद्ध, महावीर स्वामी, भगत सिंह व अन्य महापुरुषों के उदाहरण देते हुए बताया कि यदि स्वयं भगवान ने भी धरती पर जन्म लिया है तो उनको भी ध्यान की प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ा है तभी उनको ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। डा. वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन के अंदर उसका एक लक्ष्य निर्धारित होना चाहिए और उन्होंने विद्यार्थियों को धन को बचाने और धन कमाने के तरीके को बताते हुए कहा कि सेव मनी एंड इन्वेस्ट मनी जिस प्रकार एक बीज से पेड़ बन जाता है और वही पेड़ जब बड़ा होकर और भी बीज बनाता है। जिससे हम अलग-अलग जगह पर अन्य पेड़ उगा सकते हैं। उसी प्रकार धन को भी बढ़ाया जा सकता है। इस अवसर पर कार्यक्रम सचिव डा. जयपाल सिंह राजपूत, डा. मंजूलता, डा. अजमेर मलिक, डा. विजय सिंह, डा. कविता, डा. भावना, डा. बृजपाल, डा. प्रवीण, डा. वीरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment