मौखिक स्वास्थ्य पखवाडे के तहत मदरसा ईशातुल उलुम स्कूल इन्द्रा कॉलोनी व टपरीवास कल्याण समिति स्कूल में बच्चों को दांतो पर ब्रुश करना सिखाया।
जींद :सिविल सर्जन जीन्द डॉ॰ गोपाल गोयल के मार्ग-दर्शन में मौखिक स्वास्थ्य पखवाडे के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग जीन्द द्वारा मदरसा ईशातुल उलुम स्कूल इन्द्रा कॉलोनी व टपरीवास कल्याण समिति स्कूल जीन्द में सभी छात्र-छात्राओं, अध्यापकगण को मुख एवं दन्त स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।
इस दौरान उप-सिविल सर्जन (दन्तक) डॉ॰ रमेश पांचाल ने उपस्थित बच्चों को अपने दांतो व मुंह की साफ- सफाई कैसे करें। उन्होंने बताया कि मौखिक स्वास्थ्य पखवाडा 20 मार्च 2024 से 03 अपै्रल 2024 (15 दिन) तक पूरे हरियाणा में चलाया जा रहा है।
इस बारे में विस्तार पूर्वक एक डैमो के माध्यम से उन्होंने बताया कि हमें अपने दांतों को प्रतिदिन सुबह-शाम ब्रुश करना चाहिए। उन्होंने सभी बच्चों को स्वयं अपने हाथों से ब्रुश करवाकर दांतों व मुंह की साफ-सफाई का सही तरीका समझाया। उन सभी को भविष्य में प्रतिदिन दोनों समय सुबह-शाम ब्रुश करने बारे सलाह दी। बच्चों को दांतों पर चिपकने वाली चीजें टॉफी, चॉकलेट आदि नहीं खानी चाहिए। हमेशा शौच जाने के बाद व खाना खाने से पहले अपने हाथों को साबुन व पानी से अच्छे से धोना चाहिए। ताकि पेट की बीमारियों से बचा जा सके। सभी बच्चों को बताया कि किसी भी प्रकार के जंक फूड, फास्ट-फूड का सेवन नहीं करना चाहिए। हमेशा मौसमी फल व हरी सब्जियां सलाद खाने में प्रयोग करना चाहिए। सभी बच्चों को हाथ धोने की सही प्रक्रिया के बारे में बताया।
साथ ही उन्होंने उपस्थित आमजन को बताया कि किसी भी प्रकार के तम्बाकु उत्पाद बीडी-सिगरेट, जर्दा, पान, मसाला, गुटखा, खैनी, सुपारी, शराब, ड्रग आदि मादक पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए। इन सबके सेवन से हमें आर्थिक हानि तो होती ही है साथ ही हमारे शरीर पर भी प्रतिकूल प्रभाव पडता है। बीमारी होने का अंदेशा बना रहता है। इन मादक पदार्थों के कारण अनेकों घातक बीमारियों की संभावना बढती है जिनमें सांस संबंधी, टी0बी0, दमा, गले का कैंसर, फेफडों का कैंसर, मुंह का कैंसर आदि शामिल हैं। आप सभी अपने आसपास धूम्रपान, नशा करने वालों को इस बुरी लत को छोडने के लिए प्रेरित करें। परिवार में धूम्रपान बीडी-सिगरेट नहीं पीनी चाहिए क्योंकि इससे उनके स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पडता है।
उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति को मुंह व दांतों की कोई भी समस्या हो तो अपने नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र पर सम्पर्क कर सकते हैं।
उप-सिविल सर्जन (दन्तक) डॉ॰ रमेश पांचाल ने बच्चों को पोस्टर मेकिंग कलर, चार्ट, पैन-पैंसिल सामान भी वितरित किया।
इस दौरान टपरीवास कल्याण समिति स्कूल जीन्द से श्री मोहित आशरी व श्रीमती शारदा आशरी व मदरसा ईशातुल उलुम स्कूल इन्द्रा कॉलोनी से शेखर ई॰एम॰टी॰, मौलाना नवाब इमाम मोहम्मदिन, डॉ॰ इस्लाम मौलाना जाहिद, अखिल तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम में देवेन्द्र शर्मा, ईश्वर ढाण्डा उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment