जींद : हिन्दू धर्म में सोलह संस्कारों की भारतीय परम्परा का वर्णन किया जाता है। इसी संकल्पना को लेकर हिंदू शिक्षा समिति से सम्बद्ध गोपाल विद्या मंदिर विद्यालय,जींद में शिशु वाटिका में प्रवेश से पूर्व नन्हें मुन्ने बच्चों का विद्या आरंभ संस्कार किया गया। छात्रों की कुशलता के लिए इस अवसर पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इसी संदर्भ में बालिका शिक्षा सह क्षेत्रीय प्रमुख श्रीमती मंजु जी मानव,प्राचार्य श्री बलबीर जी, शिशु वाटिका के छात्र व आचार्य परिवार के साथ अभिभावक भी उपस्थित रहें।प्राचार्य श्री बलबीर जी ने अभिभावकों को साधुवाद व छात्र भैया-बहनों को आशीर्वाद प्रदान किया।आचार्य बहनों द्वारा छोटे बच्चों से ओ३म् अक्षर का लेखन करवाते हुए विद्या आरम्भ संस्कार की परम्परा का निर्वहन किया गया।श्रीमती मंजु जी ने नौवें संस्कार विद्या आरम्भ संस्कार के महत्त्व को स्पष्ट किया।प्राचार्य जी द्वारा आमन्त्रित अभिभावकों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया गया।
*विद्यारम्भ संस्कार के साथ नौनिहालों का शिशु वाटिका में प्रवेश*
No comments:
Post a Comment