मुख्यमंत्री शहरी स्वामित्व योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को मिला उनका हक- डॉ अभय सिंह यादव
चण्डीगढ़ - हरियाणा के सिंचाई एवं जल संसाधन राज्यमंत्री डॉ अभय सिंह यादव ने कुरूक्षेत्र में आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम में लगभग 55 लाभार्थियों को शहरी क्षेत्र में लाल डोरे के भू-मालिकों को स्वामित्व पत्र व मुख्यमंत्री शहरी स्वामित्व योजना के पात्र लाभार्थियों को रजिस्ट्री वितरित की। इस अवसर पर उन्होंने सभी लाभार्थियों को प्रमाण पत्र मिलने पर बधाई दी।
डॉ अभय सिंह यादव ने कहा कि इस योजना से उनका अपना घर व मालिकाना हक होने का सपना साकार हुआ है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह के मार्गदर्शन में निरंतरता में हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किए जा रहे है। आज पूरे प्रदेश में लोगों को इन दोनों योजनाओं के माध्यम से चाहे वे ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्र है, उसका लाभ मिला है। उन्होंने यह भी कहा कि लंबे समय से यह लोगों की मांग थी और कानूनी दृष्टि से इसका निदान नहीं हो रहा था। स्वामित्व योजना के माध्यम से यह निदान हो गया है। लाल डोरे के अंदर जो भी पात्र व्यक्ति लंबे समय से जमीन पर काबिज था, उसे इसका मालिकाना हक मिल सका है। मुख्यमंत्री शहरी स्वामित्व योजना के तहत भी ऐसे दुकानदार पिछले 20 वर्षों से बैठे थे, उन दुकानदारों को भी आज रजिस्ट्री से संबंधित दस्तावेज दिए गए है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में डबल इंजन सरकार निरंतरता में हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रही है और इसका लाभ लोगों को मिल भी रहा है। उन्होंने इस मौके पर यह भी कहा कि वर्ष 2019 में लाल डोरा मुक्त करने व वर्षों से काबिज दुकानदारों को मालिकाना हक देने की बात रखी थी, उसे पूरा करने का काम किया गया है। इसी कड़ी में आज पूरे प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित करके यह सौगात लोगों को दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि इन योजनाओं से लोगों को अपना घर व मालिकाना हक होने का सपना पूरा हुआ है और भविष्य में भी सरकार द्वारा लोगों के हित के लिए कार्य किए जाएंगे।
No comments:
Post a Comment