Breaking

Thursday, August 8, 2024

*220 वोकेशनल टीचर्स सोमवार से पंचकुला में शुरू करेंगे आमरण अनशन*

*220 वोकेशनल टीचर्स सोमवार से पंचकुला में शुरू करेंगे आमरण अनशन*
*पंचकूला* : *सभी 22 जिलों से 5 महिला वोकेशनल टीचर्स व 5 पुरुष वोकेशनल टीचर्स दोपहर 1 बजे से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठेंगे*
*15 अगस्त को आजादी के महोत्सव पर यही 110 महिला वोकेशनल टीचर्स अपने केश मुण्डन करवा कर अपने आज भी शोषण के शिकार होने का रोष प्रकट करेंगी।*
*12 अगस्त से सभी वोकेशनल टीचर्स स्कूलों का करेंगे बहिष्कार कर पंचकुला में आंदोलन पर रहेंगे*
*वोकेशनल टीचर्स को लेकर अभी स्पष्ट नहीं किया गया कि वो आज मुख्यमंत्री द्वारा घोषित की गई पॉलिसी में शामिल है या नहीं*
*46 दिन से वोकेशनल टीचर्स को इसी पॉलिसी का आश्वासन दे रखा था कि इस पॉलिसी में वोकेशनल टीचर्स को शामिल किया जाएगा*
*46 दिन से पंचकुला में चल रहा है वोकेशनल टीचर्स का आंदोलन , आज जिला कैथल व जिला फतेहबाद के वोकेशनल टीचर्स ने संभाली धरने की कमान। कैथल जिला प्रधान अनिल दलाल व फतेहबाद जिला प्रधान प्रदीप कुमार के नेतृत्व में टीम पहुंची धरना स्थल पर *राज्य प्रधान अनूप ढिल्लों को कहना है कि वोकेशनल टीचर्स को भी इस पॉलिसी में शामिल किया जाए क्योंकि न्यू एजुकेशनल पॉलिसी 2020 के अनुसार वोकेशनल टीचर्स की स्कूलों में अहम भूमिका रहेगी*
*वोकेशनल टीचर्स सरकार के आश्वासन पर 46 दिन से शांतिपूर्वक आंदोलन पर बैठकर पॉलिसी के घोषणा होने का इंतजार कर रहे थे मगर अब विभाग इस बात को स्पष्ट नहीं कर रहा कि वोकेशनल टीचर्स इसमें शामिल है या नहीं जबकि गेस्ट टीचर्स  व अन्य टीचर्स को शामिल कर लिया गया।*

No comments:

Post a Comment