*नारियल, जूट पर एमएसपी देने की घोषणा करने वाले मुख्यमंत्री बताएं कि क्या ये फसल हरियाणा में होती है ? – दुष्यंत चौटाला*
*सभी 90 विधायकों को मिलकर पहलवान विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजना चाहिए – पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला*
उचाना/जींद : हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि सीएम नायब सैनी यू-टर्न सीएम के साथ-साथ केवल झूठी घोषणाएं करने तक सीमित रहने वाले सीएम भी बन गए हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा 24 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य देने की बात केवल घोषणा ही है, क्योंकि इसमें अन्य प्रदेशों में उत्पादन होने वाली फसलों के नाम शामिल है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार झूठी घोषणाएं करके वाहवाही लूटने की कोशिश में लगी हुई है। वे वीरवार को उचाना के दौरे के दौरान पत्रकारों से रूबरू थे।पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में उत्पादन नहीं होने वाली जूट, नारियल जैसी फसलों पर एमएसपी की घोषणा करने से पहले सीएम को लिस्ट देखनी चाहिए थी कि इससे हरियाणा के किसानों को क्या फायदा होगा ? उन्होंने पूछा कि हरियाणा में नारियल का उत्पादन कहां होता है और क्या इसका आंकड़ा सरकार के पास है ? दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 90 प्रतिशत नारियल का केरल, तमिलनाडु, गोवा और जूट का बंगाल उड़ीसा में उत्पादन होता है। इसी तरह हरियाणा का मौसम दालों के उत्पादन के लिए उचित नहीं है। ऐसे में इन फसलों की एमएसपी की घोषणा करने से बेहतर जो फसलें हरियाणा में होती है, उन पर एमएसपी लागू करना चाहिए था। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उन्हें लगता है कि हरियाणा की धरती पर नारियल और जूट उगाने की योजना वाले सीएम को कृषि का ज्ञान कम है।
पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पिछले पांच महीने में प्रदेश में नायब सैनी द्वारा धरताल पर कोई सुधार नहीं हो रहा है और वे घोषणाओं की भरमार में लगे हुए है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को 500 रुपए में गैस सिलेंडर कब मिलेगा? ये सीएम बताएं। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज राइस मिलर्स भाजपा सरकार की नीतियों से परेशान है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज मुख्यमंत्री विधानसभा का मानसून सत्र बुलाने से भी डर रहे है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ओलंपिक से पहलवान विनेश फोगाट का डिसक्वालिफाई होने से पूरा भारत दुखी है क्योंकि देश एक मेडल से चूक गया। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा सिल्वर मेडल के बराबर की इनाम राशि विनेश को देने की घोषणा काफी नहीं है इसलिए सभी 90 विधायकों को मिलकर विनेश को राज्यसभा सांसद के तौर पर देश की सबसे बड़ी पंचायत संसद में भेजना चाहिए ताकि हरियाणा, महिलाओं और खिलाड़ियों का सम्मान बढ़े।
पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस के हरियाणा मांगे हिसाब कार्यक्रम को ढकोसला बताया और कहा कि कांग्रेस के 10 साल के शासन के दौरान पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कितने किसानों की जमीन लूटी और उद्योगों पलायन करवाकर कितने युवाओं को बेरोजगार किया ? ये पहले जनता को बताएं। एक सवाल के जवाब में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उचाना उनकी कर्मभूमि है। उन्होंने कहा कि उचाना के विकास के लिए वे निरंतर कार्य करते रहेंगे।
No comments:
Post a Comment