Breaking

Wednesday, August 28, 2024

महावीर गुप्ता का गांव कंडेला में हुआ जोरदार स्वागत, गुप्ता बोले, 3 महीने में होगी भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार, हर समस्या का करेंगे समाधान


महावीर गुप्ता का गांव कंडेला में हुआ जोरदार स्वागत
गुप्ता बोले, 3 महीने में होगी भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार, हर समस्या का करेंगे समाधान
जींद। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महावीर गुप्ता ने कहा है कि हरियाणा में जनता ने कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना लिया है और आने वाले 3 महीने में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में हरियाणा में सरकार का गठन हो जाएगा। कांग्रेस की सरकार बनने पर बुजुर्गों को पेंशन 6000 रुपए, 300 यूनिट बिजली फ्री, रसोई गैस का सिलेंडर 500 रुपए में दिया जाएगा। महावीर गुप्ता आज गांव कंडेला में कांग्रेस के कार्यक्रम हरियाणा मांगे हिसाब के दौरान एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर कंडेला खाप के प्रधान ओमप्रकाश रेढू, पूर्व सरपंच राजवीर रेढू, पंडित दया किशन, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सूरज रेढू, हरियाणा कांग्रेस कृषक समाज के जिला अध्यक्ष राज सिंह ने महावीर गुप्ता का स्वागत किया।महावीर गुप्ता ने कहा कि पिछले 10 सालों में हरियाणा में भाजपा सरकार ने लोगों को इस कदर परेशान कर दिया है कि भाजपा अब अपने 15 साल पुराने ट्रैक पर आ रही है जिसमें उसे हरियाणा में एक या दो सीटें ही हासिल होती थी। महावीर गुप्ता ने कहा कि आज हरियाणा में राजनीतिक हालात ऐसे हो गए हैं कि भाजपा 2024 के विधानसभा चुनाव में हरियाणा में दो अंकों में सिम हासिल नहीं कर पाएगी। उन्होंने कहा कि 36 बिरादरी का सहयोग कांग्रेस को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कर्मचारी, किसान, युवा सभी पर लाठियां चलाने का काम किया है। व्यापारी आज हरियाणा में अपने आपको पूरी तरह से असुरक्षित महसूस करता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पोर्टल इतने बना दिए हैं कि आम आदमी की जिंदगी इन पोर्टलों में उलझ कर रह गई है। आम आदमी पहले सीएससी पर धक्के खाता है और उसके बाद उसे कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते हैं। महावीर गुप्ता ने कहा कि भ्रष्टाचार में जीरो टॉलरेंस का दावा करने वाली भाजपा के राज में भ्रष्टाचार बढ़ा है।कांग्रेस नेता महावीर गुप्ता ने कहा कि एक भी ऐसा काम नहीं है जो वर्तमान सरकार ने शुरू किया हो और उसे पूरा कर दिया हो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने पर जींद को एक नया जींद बनाने का काम करेगी। यहां पर शिक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान दिया जाएगा और इस बात की व्यवस्था की जाएगी कि इलाके में एक भी आदमी बेरोजगार न रहे इसके लिए यहां पर आईएमटी की स्थापना की जाएगी और रोजगार मुहैया कराया जाएगा।इस अवसर पर ब्लॉक समिति के सदस्य विकास रेढू, पंडित ईश्वर, रमेश वाल्मीकि, सुल्तान वाल्मीकि,  महेंद्र सिंह रविदासिया, रोशन रविदासिया, आजाद रविदासिया, सतीश शर्मा, कृष्ण धीमान, कर्म सिंह धीमान समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नेता मौजूद थे।
कार्यक्रम में उपस्थित सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने महावीर गुप्ता को आश्वासन दिया कि अगर कांग्रेस ने उनमें विश्वास व्यक्त करते हुए उन्हें टिकट दी तो कंडेला गांव के लोग महावीर गुप्ता को यहां से भारी बहुमत से जीत कर भेजेंगे और इस बात को सुनिश्चित करेंगे की जींद विधानसभा की सीट सबसे ज्यादा मार्जिन के मामले में हरियाणा की सबसे ज्यादा मार्जिन वाली सीट बने।

No comments:

Post a Comment