Breaking

Wednesday, August 28, 2024

हरियाणा सरकार चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है : महावीर गुप्ता

हरियाणा सरकार चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है : महावीर गुप्ता 
जींद : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महावीर गुप्ता ने कहा है कि हरियाणा सरकार चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है और यही कारण है कि निर्वाचन आयोग द्वारा भाजपा के विधायकों और मंत्रियों को चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के नोटिस लगातार दिए जा रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भाजपा अपने आचरण में सुधार करने को तैयार नहीं है।जींद से कांग्रेस टिकट के प्रबल दावेदार एवं पिछले विधानसभा चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे महावीर गुप्ता ने कहा कि अब भाजपा को सभी जातियां, युवा, महिलाएं सब याद आ रही है लेकिन उसने अपने 10 साल के शासन में इन लोगों की कोई सुध नहीं ली। उन्होंने कहा कि आज सरकार किसानों की बात करती है, लेकिन यही किसान 2 साल सड़क पर बैठा रहा और सरकार की हठधर्मिता का शिकार होता रहा।
महावीर गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर हरियाणा में परिवर्तन साफ नजर आने लगेगा। जींद विधानसभा क्षेत्र और जींद जिले के साथ-साथ पूरे हरियाणा का विकास होगा। हरियाणा में खाली पड़े 2 लाख पदों को भरा जाएगा। उद्योगों की स्थापना कर राज्य में बेरोजगारी का जड़ मूल से खात्मा किया जाएगा। इसके अलावा हरियाणा में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपए तय की जाएगी। बुजुर्गों की पेंशन 6000 रुपए की जाएगी और गरीब परिवारों को 100-100 गज के प्लाट दिए जाएंगे।
महावीर गुप्ता ने कहा कि जींद में पीने के स्वच्छ पानी की व्यवस्था की जाएगी। शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में सुधार किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment