हरियाणा में नई सरकार बनने के केवल 41 दिन बचे हैं : महावीर गुप्ता
जींद : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं जींद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस टिकट के प्रबल दावेदार महावीर गुप्ता ने कहा है कि अब हरियाणा में नई सरकार बनने के केवल 41 दिन बचे हैं और प्रदेश की जनता बेसब्री से इंतजार कर रही है कि कब यह समय पूरा हो और हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में नई सरकार का गठन हो। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता ने लोकसभा चुनाव में अपना अंडर करंट दिखा दिया था और विधानसभा चुनाव में यह अंडर करंट और तेजी से नजर आएगा।महावीर गुप्ता ने कहा कि उनके परिवार ने पिछले 50 सालों में जींद में राजनीति की है और इस दौरान समय के अनुसार जब जींद को जिस चीज की जरूरत थी मुझे पूरा करने का काम किया है। अब जींद को बेरोजगारी खत्म करने के लिए बड़े उद्योगों की जरूरत है और पीने के शुद्ध पानी के लिए नहरी पानी आधारित योजना की जरूरत है। कांग्रेस की सरकार बनने पर इन दोनों योजनाओं पर तेजी से अमल किया जाएगा। महावीर गुप्ता ने कहा कि इसके अलावा बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले और अच्छी चिकित्सा मिले इस बात पर भी कांग्रेस और उनका ध्यान रहेगा।शहर में अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान छोटे-छोटे कार्यक्रमों में महावीर गुप्ता ने कहा कि शहर के लोगों कि समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा और इस बात को सुनिश्चित किया जाएगा कि शहर में अमन शांति का माहौल बना रहे। महावीर गुप्ता ने कहा कि व्यापारी लूट और विरोधी मांगे जाने की घटनाओं से काफी दुखी हैं, लेकिन हरियाणा में सत्ता परिवर्तन के साथ ही यह समस्या पूरी तरह से खत्म की जाएगी और बदमाशों को हरियाणा में रहने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा की गई हर वर्ग के लिए योजनाओं से लोगों में उत्साह का माहौल है और वह एक-एक दिन गिनकर काट रहे हैं कि कब तक उन्हें वर्तमान सरकार की परेशानियां झेलनी हैं।
No comments:
Post a Comment